
Rakshabandhan 2022 : रक्षाबंधन पर बहनों की सुविधा के लिए यूपी परिवहन की योजना, जानें क्या-क्या दी सहूलियत
Rakshabandhan 2022 रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। उप्र राज्य परिवहन निगम ने मेरठ—गाजियाबाद रीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रक्षाबंधन Rakshabandhan के मौके पर 250 अतिरक्त बसों के संचालन का फैसला लिया है। ये सभी बसें कौशांबी डिपो से संचालित होंगी। UPSRTC की इस योजना से मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद के साथ साथ दिल्ली के निवासियों को आवागमन में सुविधा मिल सके। इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मेरठ रोडवेज आरएम RM केके शर्मा ने बताया कि मेरठ और गाजियाबाद के अलावा कौशांबी से प्रदेश के हर हिस्से के लिए रक्षाबंधन के मौके पर UPSRTC की अतिरिक्त बसों को लगाया गया है।
वहीं गाजियाबाद रोडवेज Ghaziabad Roadways के आरएम एके सिंह ने बताया कि अतिरिक्त बसें कौशांबी से बरेली, लखनऊ, आजमगढ़, हल्द्वानी,बदायूं, सोनौली, कानपुर, मैनपुरी,एटा और अलीगढ़ के लिए चलाई जाएगीं। बसों का संचालन 11 से 14 अगस्त तक किया जाएगा। रक्षाबंधन के मददेनजर रोडवेज कर्मचारियों और चालक, परिचालकों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। इसी के साथ अवकाश न लेने वाले चालक, परिचालकों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रोत्साहन राशि Incentives प्रदान की जाएगी।
इस दौरान विशेष परिस्थितियों में अवकाश दिया जाएगा। चार दिन तक सभी रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन operation of additional buses किया जाएगा। अतिरिक्त बसों के संचालन के साथ सभी रूटों पर बसों के फेरों में भी वृद्धि की जाएगी। छोटे रूट पर दो फेरे लगाने वाली बस तीन फेर लगाएगी। कानपुर,लखनऊ,देहरादून, फैजाबाद,ऋषिकेश पर चलने वाली बसों को यात्रियों के उतारने के बाद तुरंत वापस आने के निर्देश दिए हैं। जिससे अधिक से अधिक फेरे लगाए जा सकें।
Published on:
03 Aug 2022 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
