27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rakshabandhan 2022 : रक्षाबंधन पर बहनों की सुविधा के लिए यूपी परिवहन की योजना, जानें क्या-क्या दी सहूलियत

Rakshabandhan 2022 उप्र रोडवेज परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर अतिरिक्त बसों के संचालन का फैसला लिया है। रोडवेज की ये बसें मेरठ, गाजियाबाद और कौशाबी रीजन से चलाई जाएगी। इन बसों के संचालन के लिए तीनों रीजन में अभी से तैयारी के निर्देश दिए हैं। रक्षाबंधन पर उप्र रोडवेज अधिकांश बसों का संचालन कौशाबी से करेगा। यूपीएसआरटीसी की इस योजना से दिल्ली से उप्र के विभिन्न जिलों में जाने वाले यात्रियों को विशेष लाभ होगा। वो समय पर रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए अपने परिजनों के पास पहुंच सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 03, 2022

Rakshabandhan 2022 : रक्षाबंधन पर बहनों की सुविधा के लिए यूपी परिवहन की योजना,  जानें क्या-क्या दी सहूलियत

Rakshabandhan 2022 : रक्षाबंधन पर बहनों की सुविधा के लिए यूपी परिवहन की योजना, जानें क्या-क्या दी सहूलियत

Rakshabandhan 2022 रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। उप्र राज्य परिवहन निगम ने मेरठ—गाजियाबाद रीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रक्षाबंधन Rakshabandhan के मौके पर 250 अतिरक्‍त बसों के संचालन का फैसला लिया है। ये सभी बसें कौशांबी डिपो से संचालित होंगी। UPSRTC की इस योजना से मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद के साथ साथ दिल्‍ली के निवासियों को आवागमन में सुविधा मिल सके। इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मेरठ रोडवेज आरएम RM केके शर्मा ने बताया कि मेरठ और गाजियाबाद के अलावा कौशांबी से प्रदेश के हर हिस्से के लिए रक्षाबंधन के मौके पर UPSRTC की अतिरिक्त बसों को लगाया गया है।

वहीं गाजियाबाद रोडवेज Ghaziabad Roadways के आरएम एके सिंह ने बताया कि अतिरिक्‍त बसें कौशांबी से बरेली, लखनऊ, आजमगढ़, हल्द्वानी,बदायूं, सोनौली, कानपुर, मैनपुरी,एटा और अलीगढ़ के लिए चलाई जाएगीं। बसों का संचालन 11 से 14 अगस्त तक किया जाएगा। रक्षाबंधन के मददेनजर रोडवेज कर्मचारियों और चालक, परिचालकों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। इसी के साथ अवकाश न लेने वाले चालक, परिचालकों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रोत्साहन राशि Incentives प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़े : Crushing season 2022-23 : चीनी मिलों में पेराई सत्र 2022—23 की शुरूआत अक्टूबर से, डीएम ने दिए बकाया भुगतान के आदेश

इस दौरान विशेष परिस्थितियों में अवकाश दिया जाएगा। चार दिन तक सभी रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन operation of additional buses किया जाएगा। अतिरिक्त बसों के संचालन के साथ सभी रूटों पर बसों के फेरों में भी वृद्धि की जाएगी। छोटे रूट पर दो फेरे लगाने वाली बस तीन फेर लगाएगी। कानपुर,लखनऊ,देहरादून, फैजाबाद,ऋषिकेश पर चलने वाली बसों को यात्रियों के उतारने के बाद तुरंत वापस आने के निर्देश दिए हैं। जिससे अधिक से अधिक फेरे लगाए जा सकें।