
यूपी में कब से शुरू होगी सर्दी?
UP Weather: मानसून के विदा होते ही प्रदेश में बारिश रुक गई है जिससे तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। दिनभर धूप के साथ-साथ रात में तापमान में गिरावट के कारण हल्की ठंड का अहसास भी हो रहा है। अब गर्मी का जोर कम हो गया है, जिससे लोगों को राहत मिल रही है।
मौसम विभाग ने अगले दिनों के लिए एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि आगामी दिनों में मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। 17 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, न ही गरज-चमक की संभावना है। नवंबर के पहले सप्ताह में ठंड का आगमन होने की उम्मीद है। इस दौरान मौसम सुहावना हो जाएगा और तापमान में गिरावट देखी जाएगी।
वैसे तो हर साल दशहरे तक हल्की ठंड का आगमन हो जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आया है। फिलहाल प्रदेश में मौसम सामान्य रहने की संभावना है और किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
संबंधित विषय:
Updated on:
24 Oct 2024 03:17 pm
Published on:
13 Oct 2024 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
