
मेरठ. क्रांतिधरा मेरठ (Meerut) में पश्चिम उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सभी जिलों के सफाईकर्मियों का रविवार यानी 15 दिसंबर को एक बड़ा सम्मेलन करेंगे। यह सम्मेलन समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विपिन मनोठिया वाल्मीकि के नेतृत्व में होने जा रहा है। इस संबंध में सपा कार्यालय पर मनोठिया ने सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार (BJP Government) में वाल्मीकि समाज (Valmiki Samaj) का सबसे अधिक उत्पीड़न हो रहा है। वाल्मीकि समाज अपनी लंबित मांगों को लेकर कई बार धरने-प्रदर्शन कर चुका है, लेकिन अभी तक हमारी मांगों को नहीं माना गया है।
उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार वाल्मीकि समाज का शोषण कर रही है। भाजपा सरकार ने सफाई व्यवस्था को ठेकेदारों के हाथों में देकर वाल्मीकियों का उत्पीड़न किया है। इससे न केवल सफाई कर्मी परेशान हैं, बल्कि उनके परिवार भी मुफलिसी की कगार पर आ गए हैं। उन्होंने बताया कि आज ठेकेदारी प्रथा के कारण कई-कई महीने का वेतन सफाई कर्मियों को नहीं मिलता है, लेकिन फिर भी वे सफाई के कामों में जुटे रहते हैं। इतना ही नहीं ठेकेदार सफाई के काम के अलावा अन्य काम भी सफाई कर्मियों से लेते हैं। वहीं, कई बार सीवर की सफाई के लिए उतरे सफाईकर्मियों की हालत बिगड़ गई, लेकिन ठेकेदार का कोई आदमी इलाज के लिए अस्पताल नहीं आया।
उन्होंने बताया कि अब समय आ गया है कि भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ वाल्मीकि समाज खुद सड़क पर उतरकर अपनी लड़ाई लडे़गा। इसी के लिए 15 दिसंबर को पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में सफाई कर्मी इस सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं। सम्मेलन में आगे की रणनीति तय की जाएगी, जिसमें भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा।
Published on:
14 Dec 2019 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
