19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Impact: देश के इतिहास में पहली बार इस तरह होगा ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण

25 और 26 मई के बीच कराना होगा शपथ ग्रहण समारोह। 27 मई को जिलाधिकारी करेंगे पहली बैठक। डीएम मेरठ ने के बालाजी ने दी जानकारी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

May 22, 2021

मेरठ। आखिरकार सरकार ने ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण (gram panchayat oath) की तिथियां घोषित करनी ही पड़ी। प्रधानों और पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण (oath taking program) अब 25 से 26 मई के बीच कराना होगा। ग्राम पंचायतों के संघटित और निर्वाचित सदस्यों की शपथ को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। ग्राम पंचायत में प्रधान और कम से कम दो तिहाई सदस्यों का निर्वाचित होना अनिवार्य कर दिया है। जिलाधिकारी को ग्राम पंचायतों को संघटित कराने का आदेश जारी कर दिया गया है। अब प्रधानों और पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक 27 मई को होगी।

यह भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर रोकने में जुटे सीएम योगी, कहा- 10 साल से कम उम्र वाले बच्चों के माता-पिता को टीकाकरण में मिलेगी वरीयता

बता दें कि गांव में नई सरकार तो बन गई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते प्रधानों की जीत दर्ज करने के बाद भी शपथ ग्रहण नहीं कराई गई। लेकिन अब शपथ ग्रहण की तिथि निश्चित की जा चुकी है। डीएम मेरठ ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह इस बार वर्चुअल तरीके से होगा। अगर ऐसा होता है तो यह देश के इतिहास में पहली बार होगा। जब शपथ ग्रहण वर्चुअल तरीके से होगा।

यह भी पढ़ें: अखिलेश के गढ़ में पहुंचे सीएम योगी ने कसा तंज- कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वाले अब खुद भी लगवा रहे हैं

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना संपन्न होने के बाद 5 मई को आदर्श आचार संहिता समाप्त हुई थी। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य तभी से शपथ व पहली बैठक का इंतजार कर रहे हैं। शासन के पंचायतीराज विभाग ने पिछले दिनों 12 से 14 मई के बीच शपथ व 15 मई को पहली बैठक का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे कोविड संक्रमण के मद्देनजर रोक दिया गया था। अब विभाग ने नये सिरे से शपथ व पहली बैठक का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया है। शपथ व पहली बैठक की तिथि पर निर्णय मुख्यमंत्री करेंगे। प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है।