
Meerut Weather update : आसमान में बादल और रिमझिम बूंदों ने सावन में गिराया तापमान
Meerut Weather update पिछले कई दिनों से उमस और गर्मी से बेहाल मेरठवासियों को शनिवार की शाम हुई रिमझिम बारिश ने सावन के महीने में गर्मी से राहत प्रदान की। इससे जहां मौसम सुहाना हुआ वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गईं। तापमान में गिरावट के चलते गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली। यह हल्की रिमझिम बरसात मेरठ ही नहीं आसपास के जिलों में भी हुई है। गाजियाबाद में तो जमकर बारिश हुई। जबकि मेरठ और आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। काले बादल छाने और हल्की बारिश से जहां लोगों को धूप से राहत मिली। वहीं उमस से भी निजात मिली है।
कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ कृषि मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि आने वाली 18 से 22 जुलाई के बीच में मेरठ सहित पश्चिमी उप्र में अच्छी बारिश हो होगी। मेरठवासी गर्मी और उमस के प्रभाव से परेशान थे। तापमान भी समान्य से अधिक चल रहा था। इस बार मानसून के शुरूआती दौर में जैसी बारिश की उम्मीद की गई थी। वह नहीं हुई। जिससे किसान भी परेशान हैं।
पिछले दस दिन से मेरठवासी झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बीच में एक दिन के लिए बारिश हुुई लेकिन उसके बाद मौसम ऐसा खुला कि धूप और उसम ने लोगों को परेशानी में डाल दिया। डा0 सुभाष ने बताया कि मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। आगामी 18 से 22 जुलाई के बीच में बारिश की संभावना है। मेरठ में एक जुलाई को मानसून ने दस्तक दे दी थी। लेकिन उसके बाद से मेरठवासी बारिश की एक—एक बूंद के लिए तरस गए। हालत ये हो गई कि तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी होने लगी और गर्मी भी अपने चरम पर पहुंच गई। हालांकि अभी भी बूंदाबांदी के बाद गर्मी से किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली है। लेकिन मौसम विभाग ने 18 जुलाई के बाद राहत की संभावना जताई है।
Published on:
16 Jul 2022 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
