
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. हिमाचल और कश्मीर की घाटी के ऊपर बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तरी भारत खासकर पश्चिम उत्तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) के शहरों में जबरदस्त ओलावृष्टि और बारिश की संभावना (Hailstorm and Rain Warning) मौसम विभाग ने जताई है। आने वाले 24 घंटे में मौसम जबरदस्त तरीके से पलटी मार सकता है। मोदीपुरम कृषि अनुसंधान संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. एन सुभाष ने बताया कि आने वाले 24 से 48 घंटे में बारिश (Rain) के आसार बन रहे हैं। भारी ओलावृष्टि भी हो सकती है। खासकर वेस्ट यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर और शामली समेत कई शहरों में फिर से मौसम करवट लेगा।
मौसम के बदलाव से बुधवार की सुबह पहले के मुकाबले काफी गर्म रही। मौसम कार्यालय पर मंगलवार दिन का अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 92 व न्यूनतम 32 प्रतिशत दर्ज की गई। एक दिन पहले की अपेक्षा दिन के तापमान में 2.1 डिग्री व रात के तापमान में 3.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के अनुसार 4 और 5 फरवरी को आंधी-ओले और बारिश के आसार हैं। वहीं, डॉ. एन सुभाष का कहना है कि करीब डेढ़ से पौने दो माह बाद मंगलवार से मौसम बदलाव देखने को मिला है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि इस सीजन में पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय होने से ठंड का असर बना है। आगे पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने से सर्दी का समय बढ़ सकता है। हालांकि बारिश और सर्दी से गेहूं की फसल को काफी लाभ मिलेगा। मेरठ में इस समय एक्यूआई 250 के आसपास है। जबकि अन्य जनपदों का एक्यूआई 300 से नीचे नहीं आ रहा है। बारिश होने के बाद ही एक्यूआई में सुधार आएगा। हापुड़ का एक्यूआई 330, गाजियाबाद 395, शामली 290 व मुजफ्फरनगर का 310 है।
Published on:
03 Feb 2021 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
