
15 अगस्त पर इन जगह घूमने का बना रहे हैं प्लान तो करिए कैसिल, मौसम और बारिश बनेगी दिक्कत
weather report on 15 august 2023: मेरठ और एनसीआर के लोगों के वीकेंड प्लान की जगह मंसूरी और उत्तराखंड के शहर हैं। दिल्ली, गाजियाबाद या मेरठ से चंद घंटे की ड्राइव पर मंसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार बहुत आराम से पहुंचा जा सकता है। इस बार स्वतंत्रता दिवस मंगलवार 15 अगस्त को हैं। ऐसे में लोग अभी से 15 अगस्त पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस बार उत्तराखंड में भीषण बारिश जारी है। ऐसे में अगर मंसूरी, देहरादून, हरिद्वार या ऋषिकेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले मौसम का अपडेट जरूरी ले लीजिए। मौसम विभाग और आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 15 अगस्त को उत्तराखंड में भीषण बारिश की संभावना है। वहीं बारिश के चलते मंसूरी के कैम्पटी व मसूरी बैण्ड अगलाड़ पुल के पास गश्ती बैण्डों के डिम्टा बैण्ड के समीप पहाड़ी खिसकने तथा मलवा बोल्डर व पेड़ सड़क पर आने से वाहनों की आवाजाही बंद है।
एनएच-पीडब्लूडी की जेसीबी द्वारा सड़क पर आए मलवा व बोल्डर हटाने के बाद दोपहर बारह बजे तक यातायात फिर से शुरू हो पाया। बी द्वारा सड़क पर पड़ा मलवा हटवाकर यातायात चालू करवाया। पिछले दो दिन मंसूरी सहित अन्य जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश होने से सड़कें, मलवा व बोल्डर आने से क्षतिग्रस्त हैं। जिस कारण लोगाें को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।
यातायात बंद रहने से समीपवर्ती नैनबाग, पंतवाड़ी, पुरोड़ा, डामटा, नौगांव, गरखेत से मसूरी आने वाले वाहन दोपहर एक बजे बाद ही मसूरी आ पाए जिससे ताजे दूध व सब्जियों की आपूर्ति बाधित रही। अनेक दुग्ध वाहनों को वापिस लौटना पड़ा। उत्तराखंड सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से अपील की है कि वो उत्तराखंड आने से पहले एक बार मौसम का अपडेट जरूर पता कर लें।
Published on:
13 Aug 2023 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
