
मेरठ। मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में गुरूवार दोपहर हुई मूसलाधार बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोगों का सड़कों पर चलना तक दूभर हो गया था। तेज बारिश ने लोगों को कुछ राहत जरूर पहुंचाई। वहीं मौसम विशेषज्ञों की माने तो मौसम लगातार इसी तरह बदलता रहेगा। मेरठ में आज दोपहर 12 बजे के बाद मौसम ने करवट बदली। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी निजात मिली है।
दोपहर करीब 1 बजे के बाद से मूसलाधार बारिश हो रही है। जानकारी के मुताबिक, वेस्ट के अन्य जिलों में हल्की बूंदाबादी हो रही है। जबकि कई जिलों में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने वेस्ट के कई जिलों में गुरूवार को तूफान के साथ बारिश आने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मेरठ में मौसम ने करवट बदली। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी निजात मिली है। दोपहर 1 बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है। जबकि कई जिलों में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
कहां-कहां जारी है अलर्ट :—
बता दें कि मौसम विभाग ने मेरठ,गाजियाबाद,मुजफ्फरनगर,बागपत, नोएडा, सहारनपुर, बिजनौर समेत कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान जताया है। वहीं, उत्तराखंड में भी आने वाले 48 घंटे में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।
Updated on:
30 Jul 2020 06:44 pm
Published on:
30 Jul 2020 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
