3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा ने सुनाई दास्तां तो खौल उठा खून, महिलाओं ने मनचले को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कपड़े तक फाड़े

Viral Video: मेरठ में छेड़छाड़ के खिलाफ परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने छात्रा से बदसलूकी करने वाले आरोपी की जमकर पिटाई की। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Aman Pandey

Sep 11, 2025

Uttar Pradesh News, Uttar Pradesh Viral Video, Uttar Pradesh Latest News, Uttar Pradesh Hindi News, Meerut News, Meerut Hindi News, Meerut Latest News, Molestation, Ruckus, Video Viral,उत्तर प्रदेश न्यूज, उत्तर प्रदेश वायरल वीडियो, उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज, उत्तर प्रदेश हिंदी न्यूज, मेरठ न्यूज, मेरठ हिंदी न्यूज, मेरठ लेटेस्ट न्यूज, छेड़छाड़, हंगामा, वीडियो वायरल

मेरठ में छात्रा से छेड़छाड़ और हाथ पकड़कर खींचतान करने वाले आरोपी को महिलाओं ने जमकर पीटा। PC: AI

मेरठ के टीपीनगर में एक छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले मनचले को छात्रा के परिजनों ने सबक सिखाया। परिजनों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। उसके कपड़े तक फाड़ डाले। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मेंदिख रहा है कि भीड़ एक युवक की पिटाई कर रही है और उससे पूछताछ कर रही है।

दोस्त बन जाओ नहीं तो जान से जाओगी

यह घटना तब हुई जब बीए की छात्रा कॉलेज से घर लौट रही थी। आरोपी ने उसका रास्ता रोका और दोस्ती का दबाव बनाया। छात्रा के मना करने पर आरोपी ने मारपीट और खींचतान शुरू कर दी। उसने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी।

पिता ने पुलिस की शिकायत

छात्रा ने घर आकर अपने परिवार को पूरी बात बताई। इसके बाद उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, इससे पहले ही परिवार की महिलाओं ने आरोपी को पकड़ लिया। उन्होंने उसे जमकर पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए, जिसके बाद आरोपी वहां से भागने में कामयाब रहा।

दो दिन बाद पिटाई का वीडियो वायरल

दो दिन बाद इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में भीड़ आरोपी की पिटाई करती दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।