29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 दिसंबर तक इन जिलों में पहुंचेगी यूरोप से चलने वाली हवा, ठंड झेलने को रहें तैयार

Highlights: -कम हुआ पश्चिम विक्षोभ का असर -न्यूनतम तापमान में आएगी और कमी -रविवार को तेज धूप और हवा भी रही शांत

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Nov 29, 2020

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। मेरठ में आसमान साफ होने के साथ ही अब गलन की दस्‍तक 1 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। पश्चिम विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। जिससे वेस्ट यूपी के जिलों में ठंड का प्रकोप वातवरण में बढ़ेगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में गलन का दौर और भी भारी पड़ेगा क्‍योंकि पछुआ हवाओं का जोर शुरू होने के साथ यूरोप से आने वाली ठंडी हवाएं कमजोर हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को और भी बढाएगी।

यह भी पढ़ें: गजब! दुल्हन ने होने वाले पति से कही ऐसी बात, हेलीकॉप्टर लेकर शादी करने पहुंच गया युवक

वहीं रविवार की सुबह आसमान साफ रहा और सुबह हल्की गलन वातावरण में घुली रही। दिन चढ़ने के साथ ही आसमान में सूरज की गुनगुनी धूप भी लोगों को राहत देती नजर आई। जबकि सुबह की गलन के बाद लोग धूप सेंकते भी नजर आए। जबकि आसमान साफ होने से अब घने ओस की भी आशंका प्रबल हो गई है। हालांंकि, दिन चढ़ने के साथ ही पारा भी चढ़ रहा है और दिन में धूप भी असर कर रही है जबकि सुबह और शाम को गलन भी व्‍यापक स्‍तर पर हो रही है।

बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से एक डिग्री अधिक रहा, न्‍यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से एक डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता इस दौरान अधिकतम 50 फीसद और न्‍यूनतम 32 फीसद दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: स्कूलों में कोरोना का कहर: आधा दर्जन शिक्षक और 8 छात्र मिले संक्रमित, अभिभावकों में दहशत

मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया कि सैटेलाइट तस्‍वीरों के अनुसार मेरठ और आसपास के जिलों में आसमान पूरी तरह साफ है और पहाड़ों पर बादलों की सक्रियता उत्‍तराखंड तक बना हुआ है। जबकि पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी का असर होने से मैदानी इलाकों में भी गलन शुरू हो चुकी है। पछुआ हवाओं का मेल होते ही गलन का स्‍तर और व्‍यापक होता जाएगा। एक दिसंबर से मौसम में तेजी से तब्दीली होगी।