26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में मायके आयी महिला ने खुद को गोली मारकर जिन्दगी खत्म कर ली, ये वजह आयी सामने

Highlights मेरठ के खरखौदा के धनतला गांव की घटना बिना सूचना दिए शव का किया अंतिम संस्कार पिछले दस दिन से थी मानसिक रूप से परेशान  

2 min read
Google source verification
murder2.jpg

काल्पनिक तस्वीर

मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र के धनतला गांव में 10 दिन पूर्व मायके आई विवाहिता ने बीती रात गोली मारकर आत्महत्या कर ली। महिला का पति मर्चेंट नेवी में है। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए सब का अंतिम संस्कार कर दिया। एसपी व एएसपी ने मामले की जांच पड़ताल की है। हालांकि वारदात का कारण पति-पत्नी में विवाद बताया जाता है।

यह भी पढ़ेंः एसपी सिटी के एस्कॉर्ट का सिपाही मिला कोरेाना पॉजिटिव तो मुठभेड़ में घायल गोकश भी मिले संक्रमित

थाना खरखौदा के गांव धनतला में रात को अचानक फायर की आवाज सुनकर परिवार के लोग जाग गए। बेटी के कमरे से आहट पाकर परिवारीजन उधर दौड़े। कमरे में देखा तो सिर में गोली लगने से बेटी कोमल की मौत हो चुकी थी। शव के पास में ही तमंचा पड़ा हुआ था। परिवार के लोगों ने शोर मचाते हुए ग्रामीणों को एकत्र किया। ग्रामीणों ने थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की तो परिजनों और ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही रविवार की सुबह अंतिम संस्कार कर दिया।

यह भी पढ़ेंः मेरठ में महिला समेत तीन ने दम तोड़ा, अब तक 19 मरीजों की मौत, 320 मरीज कोरोना संक्रमित

परिजनों ने बताया कि बेटी कोमल की शादी नोएडा के गांव बादलपुर में की थी। उसका पति मर्चेंट नेवी में नौकरी करता है। उन्होंने बताया कि कोमल की शादी दो साल पहले हुई थी। शादी के एक साल बाद से ही कोमल और उसके पति के बीच अनबन रहने लगी। कोमल शादी से खुश नहीं थी। पति से आए दिन उसका झगड़ा होता था। इसी से तंग होकर वह दस दिन पहले मायके धनतला आ गई थी। मायके में भी वह मानसिक रूप से परेशान थी। इसी परेशानी के कारण उसने रात में दो बजे अपने कमरे में खुद को गोली मार ली। इस बारे में एसपी देहात अखिलेश पांडे ने बताया कि खरखौदा थाने का मामला है। परिजनों ने शव का बिना पुलिस को बताए दाह संस्कार कर दिया।