15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

याकूब कुरैशी बोले- भाजपा व आरएसएस के लोगों ने दाढ़ी आैर टोपी वालों को खूब पीटा

मेरठ में आयोजित बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा और सपा पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने दिया विवादित बयान

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Oct 29, 2017

Meerut

मेरठ. बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने महानगर में आयोजि कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा है कि केंद्र आैर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार मुस्लिमों पर अत्याचार कर रही है। दोनों सरकारें जनता से झूठ बाेलकर सत्ता में आई हैं। उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम आैर नगर पालिका चुनाव में अब पहले जैसी चोट मत खाना। मुस्लिम समाज ने सपा के चक्कर में भाजपा को अपने सिर पर बिठा लिया। योगी आदित्यनाथ के शपथ लेने के बाद मुसलमानों का क्या अंजाम हुआ। याकूब ने मंच से कहा कि मैंने मुस्लिम समाज काे विधानसभा चुनाव में समझाया था कि तुम्हारे बच्चों के मुस्तकबिल का चुनाव है, लेकिन मुस्लिम समाज नहीं समझा आैर योगी को सिर पर बिठा लिया। योगी के मुख्यमंत्री बनते ही भाजपा व आरएसएस के लोगों ने दाढ़ी आैर टोपी वालों को खूब पीटा आैर अधमरा कर दिया, यह कहकर कि लड़की छेड़ रहा था।

भाजपा की जमानत जब्त होगी

हाजी याकूब ने मुस्लिम समाज से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि जब मुस्लिम, दलित आैर पिछड़ा समाज एक हो जाएगा, तो भाजपा उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरठ से देश को अंग्रेजों से आजादी मिली थी, अब मेरठ से ही मुसलमानों को भाजपा से आजादी मिलेगी। निकाय चुनाव में बसपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा को जिताकर भाजपा का अत्याचार खत्म कराआे आैर भाजपा से मुल्क को बचाआे।

सम्मेलन में पहुंचे ये

नौचंदी ग्राउंड में आयोजित बसपा महानगर कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे वरिष्ठ नेता शम्सुद्दीन राहिल ने कहा कि केंद्र आैर प्रदेश सरकार लोगों से झूठे वादे करके सत्ता में आयी है। अब अपने वादे पूरे नहीं कर रही है। किसान, युवा, गरीब, दलित समेत सभी वर्गों के लोग मोदी आैर योगी सरकार से परेशान हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक योगेश वर्मा, महापौर उम्मीदवार उनकी पत्नी सुनीता वर्मा, सतेंद्र सोलंकी समेत अनेक लोग शामिल थे।