
सोनभद्र जेल भेजे गए याकूब कुरैशी, बेटे फिरोज-इमरान भी दूसरी जेलों में शिफ्ट
पूर्व राज्यमंत्री याकूब कुरैशी सोनभद्र, उसके बेटे इमरान को सिद्धार्थ नगर और फिरोज कुरैशी को बलरामपुर जेल भेज दिया गया। जेल में याकूब कुरैशी से मिलने वालों की संख्या बढ़ती जा रही थी। इस संबंध में एक रिपोर्ट शासन को भेज दी गई थी। इसके बाद देर रात तीनों को दूर दराज की जेलों में भेज दिया गया।
दूसरी जेल में भेजने की कार्रवाई गुप्त
याकूब कुरैशी और उसके दोनों बेटों को दूसरी जेलों में शिफ्ट करने की कार्रवाई बहुत ही गुप्त रखी गई थी। इसकी जानकारी याकूब कुरैशी और उसके दोनों बेटों को भी नहीं दी गई थी। रात में 11 बजे तीनों को जब बैरक से बाहर निकाला गया और अलग-अलग वाहनों में बैठाकर रवाना किया तो पता चला कि उनको दूसरी जेलों में शिफ्ट किया गया है।
बता दें बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे याकूब कुरैशी को पुलिस ने दिल्ली के चांदनी महल इलाके से बेटे इमरान के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों पर 50—50 हजार रुपए का इनाम था। याकूब कुरैशी 31 मार्च 2022 से फरार चल रहा था। उसके बेटे फिरोज को भी खरखौदा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
Published on:
17 Jan 2023 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
