30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनतेरस पर योगी सरकार को कोस रहे लोग, बिजली-पानी की इतनी परेशानी तो अखिलेश राज में भी नहीं झेली थी

बेतहाशा बिजली कटौती से लोग परेशान, पीने के पानी तक को तरसे  

2 min read
Google source verification
meerut

धनतेरस पर योगी सरकार को कोस रहे लोग, बिजली-पानी की इतनी परेशानी तो अखिलेश राज में भी नहीं झेली थी

मेरठ। शनिवार आैर रविवार को बेतहाशा बिजली कटौती से लोग पीने के पानी के लिए बाल्टी लेकर घूमते दिखे पड़े थे, तो यही हाल सोमवार को धनतेरस के दिन दिखा। मेंटीनेंस के नाम पर बिजली विभाग के अधिकारी बिजली कटौती करवा रहे हैं। बिजली कटौती आैर वोल्टेज में गड़बड़ी के कारण ट्यूबवेलों पर लगे स्काडा नहीं चल रहे हैं। इससे समय पर पानी की टंकियां नहीं भर रही हैं आैर लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। नगर निगम के अधिकारियों लोगों को पानी नहीं मिल पाने का जिम्मेदवार विद्युत विभाग के अफसरों को ठहरा रहे हैं। विद्युत विभाग के अधिकारी मेंटीनेंस वर्क के नाम पर जमकर बिजली कटौती करा रहे हैं। फिलहाल धनतेरस आैर इससे पहले शहर के लोग बहुत परेशान हैं आैर योगी सरकार को कोस रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः अगले पांच दिन यूपी के इस शहर से गुुजरेंगे तो फंस जाएंगे भयंकर जाम में, अब प्रशासन ने की है ये नर्इ व्यवस्था

15 दिन से बिजली-पानी को लेकर परेशानी

शहर में नगर निगम के ट्यूबवेल आैर गंगाजल से जलापूर्ति होती है। सिंचार्इ विभाग ने नहरों की सफार्इ के लिए हरिद्वार में पानी रोका हुआ है। इसकी वजह से भोला की झाल से 15 दिन से शहर में गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। सात नवंबर से हरिद्वार से गंगाजल छोड़ा जाएगा। यानि नौ नवंबर तक पानी की स्थिति सामान्य होगी, लेकिन लोगों को नगर निगम की पानी की टंकियों से भी पानी नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह यह है विद्युत विभाग के अफसर बेतहाशा कटौती करवा रहे हैं आैर लो व हार्इ वोल्टेज से भी विद्युत आपूर्ति में बेहद गड़बड़ी चल रही है। पानी की टंकियां भरने के लिए लगे स्काडा भी बिजली की गड़बड़ी के कारण समय पर पानी की टंकी नहीं भर पा रहे हैं। इसलिए लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है। धनतेरस समेत पिछले दो दिन से बिजली-पानी को लेकर मारा-मारी चल रही है।

यह भी पढ़ेंः 53 साल बाद बने त्रिवेणी संयाेग में धनतेरस पर देर रात तक करें पूजा आैर खरीदारी तो बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

त्योहारों पर बुरा हाल हो गया

लोगों का कहना है कि योगी राज में बिजली-पानी को लेकर पिछले दस साल में पहली बार इतनी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। माना जा रहा है पानी को लेकर यह स्थिति भइया दूज तक ही सही हो पायी, जबकि बिजली की कटौती अफसरों के हाथ में है जो मेंटीनेंस वर्क के नाम पूरे शहर में जमकर बिजली कटौती करा रहे हैं। नगर निगम जलकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली की लो व हार्इ वोल्टेज से स्काडा फेल हो रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों से कर्इ बार कहा जा चुका है, लेकिन इस पर काम नहीं कर रहे है। इसलिए बिजली-पानी को लेकर यह स्थिति सामने आयी है।