20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ में बम ब्लास्ट से एक युवक के चीथड़े उड़े, फारेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

Highlights- सुबह करीब तीन बजे हुआ फूलबाग कालोनी में हुआ ब्लास्ट- तड़के ब्लास्ट से मौके मची अफरा-तफरी- बिहार का रहने वाला है बलास्ट में मरने वाले युवक

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Mar 27, 2021

Bail of all four accused in Israel Embassy blast case (Demo Pic)

Bail of all four accused in Israel Embassy blast case (Demo Pic)

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. महानगर में शनिवार तड़के करीब 3 बजे बम ब्लास्ट का मामला सामने आया है। इस बम बलास्ट में एक युवक के चीथड़े उड़ गए। बलास्ट की जानकारी मिलते पुलिस और फारेंसिक टीम ने मौके से पहुंचकर नमूने एकत्र किए हैं। माना जा रहा है कि युवक को देशी बम फेंककर मौत के घाट उतारा गया है। युवक का मोबाइल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक बिहार का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे 5 लोगों को कुचला, तीन की मौत, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, यह बम बलास्ट थाना नौचंदी क्षेत्र की फूलबाग कालोनी के नेहरू नगर की गली नंबर तीन में तड़के हुआ। ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की दीवारों में भी दरारें पड़ गईं। आवाज सुनकर आसपास के इलाके के इलाके के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। ब्लास्ट वाले स्थान पर एक युवक खून से लथपथ पड़ा था और आसपास मांस के लोथरे फैले हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक युवक लख्मी बिहार का रहने वाला है। जिसे किसी ने फोन करके वहां पर बुलाया था। फोन करने वाला कौन था और ब्लास्ट कर युवक को मारने के पीछे क्या साजिश है? इसका पता लगाने के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। वहीं युवक को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना जबरदस्त था कि युवक जिस घर के सामने खड़ा था और जहां पर ब्लास्ट हुआ। वहां से वह सामने वाले घर की दीवार पर उलछकर गिरा, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना स्थल पर पहुंची फारेंसिक टीम ने ब्लास्ट के नमूने एकत्र किए हैं। माना जा रहा है कि जिस युवक को बुलाया गया उसको देशी बम फेककर मौत के घाट उतारा गया है। युवक का मोबाइल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी काल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- गाय से टकरा कर गिरीं दो बाइक, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंदा, गाय समेत तीन की मौत