23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बोला, मैने सल्फास खा लिया है साहब से मिलवा दो

कथित सूदखोर से परेशान होकर एक युवक ने जहर खाया और एसएसपी ऑफिस पहुंच गया। अफसरों काे वह अपनी पीड़ा बता ही रहा था कि उसकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Jul 27, 2021

meerut_1.jpg

एसएसपी ऑफिस पहुंचा युवक

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, मेरठ.( meerut news ) सूदखोर से परेशान एक युवक ने सल्फास खा लिया और एसएसपी ( SSP office ) पहुंच गया। युवक एसपी काे अपनी पीड़ा बता ही रहा था कि अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। जब पुलिस अफसरों काे इस बात का पता चला कि युवक ने सल्फास खाया है तो ( SSP Meerut ) एसएसपी ऑफिस में खलबली मच गई। आनन-फानन में युवक को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

यह भी पढ़ें: योगी की सरकार है, गैंगस्टर लगाकर घर गिरवा दूंगा, सिपाही का धमकी भरा ऑडियो वायरल

जानकारी के अनुसार थाना मेडिकल क्षेत्र के सराय काजी निवासी देवेंद्र ने अपने पड़ोसी से दस साल पहले एक लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। आरोप है कि पड़ोसी ने दस साल में ब्याज लगाकर दस लाख रुपए कर दिए। रुपये न लौटाने पर उसका मकान गिरवी रख लिया, बताया कि वह पड़ोसी को दो लाख रुपए दे भी चुका था। इसके बावजूद पड़ोसी उसके मकान के कागज देने को तैयार नहीं हैं, जिससे परेशान होकर देवेंद्र ने एसएसपी ऑफिस पर पहुंच कर सल्फास खा लिया। हालत गंभीर होने पर पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन करने में लगी है।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Assembly Election 2022: शरद पवार ने अखिलेश यादव से मिलाया हाथ, यूपी में एनसीपी लड़ेगी चुनाव

बताया गया कि यह युवक दोपहर करीब 01:15 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहां कार्यालय में तैनात कर्मचारियों से उसने कहा कि मैंने जहर खा लिया है, मुझे अधिकारियों से बात करनी है। इस पर कर्मचारियों द्वारा कार्यालय में मौजूद एसपी क्राइम को इस मामले की जानकारी दी गई।
बताया गया कि जहरीले पदार्थ का सेवन करने से पहले एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने उसकी समस्या सुनी थी। एसपी ट्रैफिक और एसपी क्राइम द्वारा युवक से वार्ता के उपरांत उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया था लेकिेन काफी देर हाे जाने के कारण डॉक्टर उसे बचा नहीं सके उपचार के दाैरान उसकी मौत हाे गई। इस घटना के बाद अब यही चर्चा हाे रही है कि अगर एसएसपी ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मी और अफसर मामले में गंभीरता से लेते तो युवक की जान बच सकती थी।

यह भी पढ़ें: ह्यूमैन ट्रैफिकिंग में लिप्त तीन रोहिंग्या ग़ाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार, दो लड़कियां कराई गई बंधन मुक्त

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में कुत्तों के अंतिम संस्कार के लिए भी बनाया जा रहा अंत्येष्टि स्थल