
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को पटेहरा विकास खंड के दीपनगर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन का उद्घाटन किया। इस मिशन के तहत लोक निर्माण विभाग जहां कम्युनिटी सेंटर का निर्माण करेगी, वहीं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बल्क मिल्क कूलर सेन्टर बनायेगा।

भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के धनराशि को जोड़कर जनपद में दो क्लस्टर चलाये जा रहे हैं। जिसमें पटेहरा कला के 15 ग्राम चिन्हित किये गए हैं और 16 ग्राम पंचायतें हलिया विकास खण्ड में चयन किया गया है । इस रूर्बन योजना को 3 वर्ष में पूरा करने का प्रावधान है

कम्युनिटी हॉल जिसमें क्षेत्र की गरीब कन्याओं की शादी व अन्य सार्वजनिक कार्य होंगे और बल्क मिल्क कूलर की स्थापना से पशुपालकों को अब बाहर जाकर औने पौने दाम पर दूध नहीं बेचना होगा। इस योजना के लिये केंद्र सरकार ने 40 करोड़ धन उपलब्ध कराया है।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि मिर्जापुर जनपद जल्द ही खुशहाल होगा और विकास के लिए लालगंज कलवारी मार्ग का चौड़ीकरण जल्द ही होगा टेंडर हो गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इसके माध्यम से कूड़े से खाद बनाने की योजना, पक्की नाली, गांव की सभी सड़कें पक्की, गांव में आधुनिकीकरण, गांव में ई-रिक्शा, बस स्टैंड, बसें चलाने की योजना भी प्रस्तावित है, जैसे जैसे धन उपलब्ध होगा वैसे ही कामों में प्रगति दिखेगी।