28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार बदलेगी गांवों की तस्वीर, इस माध्यम से गरीब परिवारों और पशुपालकों को मिलेगी सुविधा

लोक निर्माण विभाग जहां कम्युनिटी सेंटर का निर्माण करेगी, वहीं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बल्क मिल्क कूलर सेन्टर बनायेगा ।

2 min read
Google source verification
anupriya Patel

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को पटेहरा विकास खंड के दीपनगर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन का उद्घाटन किया। इस मिशन के तहत लोक निर्माण विभाग जहां कम्युनिटी सेंटर का निर्माण करेगी, वहीं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बल्क मिल्क कूलर सेन्टर बनायेगा।

anupriya Patel

भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के धनराशि को जोड़कर जनपद में दो क्लस्टर चलाये जा रहे हैं। जिसमें पटेहरा कला के 15 ग्राम चिन्हित किये गए हैं और 16 ग्राम पंचायतें हलिया विकास खण्ड में चयन किया गया है । इस रूर्बन योजना को 3 वर्ष में पूरा करने का प्रावधान है

anupriya Patel

कम्युनिटी हॉल जिसमें क्षेत्र की गरीब कन्याओं की शादी व अन्य सार्वजनिक कार्य होंगे और बल्क मिल्क कूलर की स्थापना से पशुपालकों को अब बाहर जाकर औने पौने दाम पर दूध नहीं बेचना होगा। इस योजना के लिये केंद्र सरकार ने 40 करोड़ धन उपलब्ध कराया है।

anupriya Patel

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि मिर्जापुर जनपद जल्द ही खुशहाल होगा और विकास के लिए लालगंज कलवारी मार्ग का चौड़ीकरण जल्द ही होगा टेंडर हो गया है।

anupriya Patel

जिलाधिकारी ने कहा कि इसके माध्यम से कूड़े से खाद बनाने की योजना, पक्की नाली, गांव की सभी सड़कें पक्की, गांव में आधुनिकीकरण, गांव में ई-रिक्शा, बस स्टैंड, बसें चलाने की योजना भी प्रस्तावित है, जैसे जैसे धन उपलब्ध होगा वैसे ही कामों में प्रगति दिखेगी।