12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का खौफ, होटल में कैद किये गए इटली के सात पर्यटक, यूपी के कई जिलों में घूमते हुए पहुंचे हैं मिर्जापुर

यह लोग 25 फरवरी को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां से खजुराओ, चित्रकूट और प्रयागराज घूमते हुए 5 मार्च को मिर्जापुर पहुंचे।

2 min read
Google source verification
करोना का खौफ, होटल में कैद किये गए इटली के सात पर्यटक, यूपी के कई जिलों में घूमते हुए पहुंचे हैं मिर्जापुर

करोना का खौफ, होटल में कैद किये गए इटली के सात पर्यटक, यूपी के कई जिलों में घूमते हुए पहुंचे हैं मिर्जापुर

मिर्जापुर.कोरोना वायरस की आशंका के चलते जनपद मिर्जापुर पहुंचे इटली के सात पर्यटकों को होटल के कमरे में ही रखा गया है। इन सभी को नौ मार्च शाम तक होटल कमरे में ही रखा जाएगा और बाहर निकलने पर पूरी तरह से मनाही है। स्वास्थ विभाग द्वारा इन पर लगातार नजर रख कर नियमित जांच की जायेगी। हालांकि सीएमओ के अनुसार अभी इनमें कोरोना वायरस के लक्षण नही मिले हैं।

यह भी पढ़ें: इन 20 जिलों में होगी झमाझम बारिश, होली पर भी बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

होटल में कैद

शहर के सबरी स्थित होटल में इटली से सात पर्यटकों के पहुंचने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह सात पर्यटक कल दोपहर को होटल में पहुंचे थे। इनकी होटल के कमरे की बुकिंग नौ महीने पहले ही हुई थी। यह लोग 25 फरवरी को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां से खजुराओ, चित्रकूट और प्रयागराज घूमते हुए 5 मार्च को मिर्जापुर पहुंचे। इन सात पर्यटकों में दो पुरूष और पांच महिलाएं हैं। इनके होटल में पहुचने की सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीएमओ टीम के साथ होटल पहुंचे और सभी पर्यटकों की कोरोना वायरस की जांच की। हालांकि इनमें कोरोना के कोई लक्षण अभी नहीं मिले हैं। मगर इन्हें सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक 14 दिन आइसोलेशन में अंडर ऑब्जर्वेशन में रखना है। जिस पर जिला प्रशासन ने 9 मार्च की शाम तक इन्हें होटल के कमरे में ही आइसोलेशन में रखा है। हर रोज इन सभी पर नजर रखी जा रही है और लगातार मेडिकल चेकअप किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश राज में हुई भर्तियों को एक-एक कर योगी सरकार कर रही रद्द, लाखों हुए बेरोजगार, लोगों ने सरकारी नौकरी से धोया हाथ

अभी नहीं मिले लक्षण

सीएमओ ओपी तिवारी का कहना है कि जांच में सर्दी जुखाम बुखार जैसे कोई भी लक्षण अभी नहीं मिले हैं। मगर इन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार चौदह दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। यह लोग दस दिनों की अवधि पार कर चुके हैं। अब चार दिनों तक इन्हें होटल के कमरे में ही रखने के लिए बोला गया है। अगर जरूतर पड़ेगी तो जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में इन लोगों को रखेंगे। वही होटल के जरनल मैनेजर अंनत कुमार का कहना है कि इन सभी ने नौ जुलाई 2019 को होटल में कमरे की बुकिंग करवाई थी। इन पर्यटकों के संपर्क में आने वाले सभी होटल कर्मचारियों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया गया है।


यह भी पढ़ें: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, दाम गिरने के बाद अब खाते में आएगी इतनी सब्सिडी