31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्जापुर में रोका डिप्टी सीएम का काफिला, पीड़ित परिवार ने लगाई मदद की गुहार

Mirzapur: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का काफिला एक पीड़ित परिवार ने मिर्जापुर में रोक लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्या सुनाई और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification
mirzapur news

mirzapur news

Mirzapur: मिर्जापुर दौरे के दौरान भू-माफियाओं से परेशान पीड़ित परिवार ने डिप्टी सीएम का काफिला रोककर उनसे मदद की गुहार लगाई। हाथों में बैनर लेकर उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य से माफिया पर कार्रवाई करने गुहार लगाई। इस दौरान डिप्टी सीएम ने गाड़ी से बाहर आकर पीड़ित परिवार की समस्या सुनी। उन्होंने पीड़ित परिवार से आवेदन भी लिया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

दबंग परिवार के लोगों ने जमीन पर कर रखा है कब्जा

लालगंज निवासी पीड़ित बृजेश गिरि ने बताया कि उसकी लालगंज क्षेत्र में कई बीघा जमीन है। गांव के ही कुछ यादव दबंग परिवार के लोगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। उस परिवार का सदस्य गांव में प्रधान भी रह चुका है।

गिरि ने बताया कि भू माफिया उसकी जमीन पर खेती कर रहा है जबकि उनका परिवार अपनी जमीन होने के बावजूद भूखों मर रहा है। थाने, तहसील और जिलाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक के यहां भी आवेदन पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य ने Mamata Banerjee से की अखिलेश यादव की तुलना, बोले-यूपी की जो दशा थी वो अब बंगाल की

मझवां सीट को लेकर डिप्टी सीएम ने किया बड़ा दावा

इससे पहले मिर्जापुर दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मझवां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि इस सीट पर भाजपा भारी अंतर से जीत दर्ज करेगी।