24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला पंचायत अध्यक्ष को फिर सांप ने डसा, 5वीं बार बचे; सांप की मौत

यूपी के वाराणसी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष को सांप ने 5 वीं बार डसा लिया। हर बार की तरह समय पर इलाज मिलने से उनकी जान तो बच गई, लेकिन सांप की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
UP News, Hindi News

प्रतीकात्मक फोटो: AI

मिर्जापुर। जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया को एक बार फिर सांप ने डस लिया। यह घटना गुरुवार देर शाम वाराणसी स्थित उनके घर पर हुई, जब वे घर से बाहर निकल रहे थे।परिजन उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार बताया जा रहा है।

पहले भी 4 बार डस चुका है सांप

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सांप के डसते ही उसकी मौत हो गई। यह पहली बार नहीं है जब राजू कनौजिया को सांप ने डसा हो। इससे पहले भी 4 बार सांप उनको डस चुका है और एक बार डसने के बाद मर भी चुका है। उनके मुताबिक, हर बार इलाज समय पर मिलने से उनकी जान बच गई है।

जानें डॉक्टर ने क्या कहा

डॉक्टर का कहना है कि सांप के मरने की बात को लेकर फिलहाल कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं है। ऐसे मामलों में यह देखना जरूरी होता है कि किस प्रजाति का सांप था, पीड़ित की पूर्व मेडिकल हिस्ट्री क्या है और शरीर पर कितना जहर गया। सांप की मृत्यु के कारण की पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: पति के सोते ही पत्नी करती थी ये काम, एक दिन पति ने छुपकर देखा तो…

फिलहाल राजू कनौजिया पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं। परिजन और समर्थक राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन लगातार सांप के डसने की घटनाएं सभी को हैरान कर रही हैं।