9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मिर्जापुर में एनकाउंटर…दो पशु तस्कर घायल, 32 गौ वंश छुड़ाए गए

मिर्जापुर में मंगलवार की सुबह पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पैर में गोली लगने से दो पशु तस्कर घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

मंगलवार की सुबह मिर्जापुर की अदलहाट पुलिस ने एनकाउंटर में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उनके पास से तमंचा कारतूस और कंटेनर से 32 मवेशी को बरामद किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार घायल तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस की घेरेबंदी पर दोनों ओर से चली गोली, दो पशु तस्कर घायल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अदलहाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर कंटेनर से गौ वंश लेकर जा रहे हैं। अदलहाट पुलिस और एसओजी टीम ने रानीबाग नगर तिराहा के पास घेरेबंदी की। पुलिस ने आ रहे कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कारवाई में पशु तस्कर अब्बू सहमा निवासी ग्राम चकिया कसारी मसारी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज के बाएं और महबूब आलम निवासी दौलतपुर कड़ाधाम जनपद कौशांबी के दाएं पैर में गोली लगी जिससे दोनों घायल हो गए।

इन चीजों की हुई बरामदगी, मुकदमा दर्ज

गिरफ्तार अब्बू सहमा का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड है। उस पर प्रयागराज के धुमनगंज थाने में 2019 में धारा 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज है। यह कार्रवाई थाना अदलहाट के प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा और एसओजी/सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह की टीमों ने संयुक्त रूप से की।पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। दोनों तरस्कों के कब्जे से दो तमंचा, दो खोखा, एक कार, एक ट्रक कंटेनर व 32 मवेशी को बरामद किया।