scriptFarmers will be able use free trial drone in pesticides in Mirzapur | ड्रोन से खेतों में छिड़का जाएगा खाद और पेस्टीसाइड, BHU ने किसानों के साथ शुरू किया ट्रायल | Patrika News

ड्रोन से खेतों में छिड़का जाएगा खाद और पेस्टीसाइड, BHU ने किसानों के साथ शुरू किया ट्रायल

locationमिर्जापुरPublished: Jan 27, 2023 02:39:54 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

मिर्जापुर में किसान अब ड्रोन की मदद ले सकेंगे। इस ड्रोन के जरिए किसान सिर्फ 12 मिनट के अंदर ही 1 एकड़ की फसल में कीटनाशक और यूरिया खाद का छिड़काव कर पाएंगे।

drone.jpg
मिर्जापुर के साथ उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। BHU यानी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कृषि विज्ञान संस्थान ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है, जो खाद डालने में किसानों की मदद करेगा। एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के डा. राम सिंह ने बताया है कि किसानों को अब अच्छी फसल के लिए पोषक तत्व, कीटनाशक दवा और खाद के छिड़काव में ज्यादा समय खेतों में नहीं देना पड़ेगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.