ड्रोन से खेतों में छिड़का जाएगा खाद और पेस्टीसाइड, BHU ने किसानों के साथ शुरू किया ट्रायल
मिर्जापुरPublished: Jan 27, 2023 02:39:54 pm
मिर्जापुर में किसान अब ड्रोन की मदद ले सकेंगे। इस ड्रोन के जरिए किसान सिर्फ 12 मिनट के अंदर ही 1 एकड़ की फसल में कीटनाशक और यूरिया खाद का छिड़काव कर पाएंगे।
मिर्जापुर के साथ उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। BHU यानी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कृषि विज्ञान संस्थान ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है, जो खाद डालने में किसानों की मदद करेगा। एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के डा. राम सिंह ने बताया है कि किसानों को अब अच्छी फसल के लिए पोषक तत्व, कीटनाशक दवा और खाद के छिड़काव में ज्यादा समय खेतों में नहीं देना पड़ेगा।