
प्रयागराज मण्डल का दूसरा रेल कोच रेस्टोरेन्ट मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ
रेलवे ने प्रयागराज के बाद अब मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर भी रेल कोच रेस्टोरेन्ट की सुविधा शुरू कर दी है। प्रयागराज मण्डल में मिर्ज़ापुर स्टेशन पर शुरू किया गया यह दूसरा रेल कोच रेस्टोरेन्ट है । मिर्जापुर में यात्री और जनता रेलवे स्टेशन के रेल कोच रेस्टोरेंट में मनपसंद व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे ।
प्रयागराज मण्डल में पहला रेल कोच रेस्टोरेन्ट प्रयागराज जंक्शन पर मई, 2024 में शुरू किया गया था। जनता और यात्रियों को अब प्रयागराज मण्डल में प्रयागराज जंक्शन और मिर्ज़ापुर स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध है।
रेल कोच रेस्टोरेंट मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के सिटी साइड में गेट नंबर 2 पर बनाया गया है । मार्केटिंग सर्विस द्वारा संचालित इस रेल कोच रेस्टोरेंट में यात्री और जनता खाने का आनंद ले सकेंगे । इस रेस्टोरेंट में एक साथ 72 लोगों के बैठने की क्षमता है। कैंटीन में जलपान की सुविधा के साथ ही चाय का स्वाद लिया जा सकेगा । इस रेस्टोरेंट में यात्री और जनता को रेलवे द्वारा तय की गई कीमत पर खाना, नाश्ता, चाय, कॉफी, कटलेट, पकौड़ा, समोसा आदि उपलब्ध कराया जाएगा।
Updated on:
14 Jun 2024 10:18 am
Published on:
14 Jun 2024 06:36 am
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
