scriptकोरोना संक्रमण के कारण मनरेगा में 100 दिन रोजगार देने का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंचा | 100 days of employment in MANREGA has crossed 10 thousand | Patrika News
विविध भारत

कोरोना संक्रमण के कारण मनरेगा में 100 दिन रोजगार देने का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंचा

15 वर्ष में पहली बार सबसे ज्यादा श्रमिकों को 100 दिन काम दिया गया है। 2019-20 में तीन हजार लोगों में सिर्फ दस लोगों को मिला था इतने दिन का काम।

May 05, 2021 / 08:26 am

Mohit Saxena

manrega employement
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण प्रवासी मजूदर अपने घरों की ओर लौट आए हैं। उनके ऊपर रोजीरोटी का संकट मंडराने लगा है। लाखों की संख्या में लौट रहे कामगार अब मनरेगा (Mahatma Gandhi National Rural Employment) से जुड़ रहे हैं। इस समय उत्तर प्रदेश में मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार देने का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है। 15 वर्ष में पहली बार सबसे ज्यादा श्रमिकों को 100 दिन काम दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Corona: ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन के बगैर ठीक हुए कोरोना के गंभीर मरीज

गांव स्तर पर ही 100 दिन का रोजगार

मनरेगा योजना में श्रमिकों के पलायन को रोकने और उन पर रोजीरोटी के संकट को कम करने के लिए उन्हें गांव स्तर पर ही 100 दिन का रोजगार देने की व्यवस्था की गई है। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2019-20 में सबसे अधिक तीन हजार श्रमिकों को ही रोजगार दिया गया था। इसमें सिर्फ 10 लोगों को ही 100 दिन का रोजगार मिला था।
20 हजार श्रमिकों को सौ दिन रोजगार

कोरोना वायरस का कहर बढ़ने के बाद लॉकडाउन में गांव स्तर पर श्रमिकों को सबसे अधिक मनरेगा से काम मिल रहा है। इस साल अब तक 30 हजार 387 परिवारों को रोजगार मिला है। वहीं करीब 10 हजार ऐसे श्रमिक हैं, जिनके सौ दिन इसी माह पूरे हो चुके हैं। विभाग ने इस साल 20 हजार श्रमिकों को सौ दिन रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।
यह भी पढ़ें

18+ हैं और COVID-19 Vaccine के स्लॉट पाने में हो रही दिक्कत, मदद करेंगी ये वेबसाइट्स

संख्या में इजाफा होने ज्यादा संभावनाएं

डीडीओ दिग्विजय तिवारी के अनुसार मनरेगा के चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 10,098 श्रमिकों को सौ दिन रोजगार दिया गया है। इस बार संख्या में इजाफा होने ज्यादा संभावनाएं बनी हुई हैं। आचार संहिता हटने के बाद मनरेगा की इस योजना में और तेजी देखने को मिलेगी। लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना संक्रमण के कारण मनरेगा में 100 दिन रोजगार देने का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंचा

ट्रेंडिंग वीडियो