1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CRPF के 11 जवान Kangna Ranaut की सुरक्षा में तैनात, जानिए क्यों मिली है Y+ सिक्योरिटी

HIGHLIGHTS केंद्र सरकार ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ( Bollywood Actress Kangana Ranaut ) वाई प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराई है। कंगना रनौत वाई प्लस सिक्योरिटी पाने वाली वॉलीवुड की पहली अभिनेत्री हैं। सीआरपीएफ के 11 जवान कंगना के आस-पास हमेशा तैनात रहेंगे और उन्हें सुरक्षा देंगे।

2 min read
Google source verification
kangna ranaut

11 CRPF Personnel Deployed Under Y + Security for Kangna Ranaut Protection

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ( Bollywood Actress Kangana Ranaut ) के मुंबई और मुंबई पुलिस को लेकर दिए गए बयान के बाद महाराष्ट्र सरकार के साथ विवाद शुरू हो गया है। ऐसे में कंगना ने अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया, जिसके बाद केंद्र सरकार ने कंगना को वाई प्लस सिक्योरिटी ( Y+ Security ) दी है।

कंगना वाई प्लस सिक्योरिटी पाने वाली वॉलीवुड की पहली अभिनेत्री हैं। केंद्र सरकार ने कंगना को वाई प्लस सुरक्षा दी है। अब कंगना की सुरक्षा सीआरपीएफ के स्पेशल कमांडो करेंगे। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय इंटेलीजेंस ब्यूरो की सिफारिश पर हर साल कुछ खास लोगों को अलग-अलग कैटेगरी की सिक्योरिटी देता है।

Maharashtra: ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस Kangana Ranaut के खिलाफ करेगी जांच, गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिए आदेश

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले को लेकर कंगना लगातार सवाल खड़े कर रही है। इस मामले में जब ड्रग्स का मामला सामने आया तब भी कंगना मुखर होकर अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं, जिसके बाद वह लगातार महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड हस्तियों के निशाने पर हैं। कंगना के बयान को लेकर हाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें महाराष्ट्र में न घुसने देने की चेतावनी दी थी। इसके बाद से उन्होंने उन्हें चैलेंज दिया और कहा कि 9 तारीख को वह मुंबई आ रही है, जिसमें भी हिम्मत है वो मुझे रोक ले।

11 जवान कंगना के सुरक्षा में तैनात

आपको बता दें कि कंगना को वाई प्लस (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा मिली है। इसके तहत सीआरपीएफ के 11 जवान कंगना के आस-पास हमेशा तैनात रहेंगे और उन्हें सुरक्षा देंगे। इसमें दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स भी शामिल होंगे।

एक ऑफिसर ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 15 लोगों को वाई प्लस सिक्योरिटी दी है। इसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, भारत के चीफ जस्टिस, कांग्रेस नेता सचिन पायलट जैसे बड़े नेता और दिग्गज शामिल हैं। वाई प्लस सुरक्षा केंद्रीय मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा से दो कैटेगरी नीचे है।

Kangana ranaut का मुंबई स्थित ऑफिस हुआ सील, बीएमसी ने चस्पा किया नोटिस

मालूम हो कि पूरे देश में सीआरपीएफ कमांडो करीब 60 खास लोगों को अलग-अलग कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करा रहे है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी शामिल हैं। हालांकि मुकेश अंबानी इस सुरक्षा के बदले में भुगतान करते हैं। अब कंगना इस सुरक्षा के बदले भुगतान करेंगी या नहीं ये अभी तक साफ नहीं है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग