16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar में आकाश से फिर बरसी मौत, Banka, Jamui और Lakhisarai में 11 लोगों की गई जान

Bihar lightning से अलग-अलग घटनाओं में 11 लोगों की मौत घटना पूर्वी बिहार के Banka, Lakhisarai and Jamui जिलों में घटी

2 min read
Google source verification
Bihar में आकाश से फिर बरसी मौत, Banka, Jamui और Lakhisarai में 11 लोगों की गई जान

Bihar में आकाश से फिर बरसी मौत, Banka, Jamui और Lakhisarai में 11 लोगों की गई जान

नई दिल्ली। बिहार के विभिन्न जिलों में मंगलवार को आकाशीय बिजली (वज्रपात) ( lightning in bihar ) गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई। यह घटना पूर्वी बिहार के Banka, Lakhisarai and Jamui जिलों में घटी। वज्रपात ( lightning ) से मरने वाले मों में सात बांका निवासी और एक जमुई का बताया जा रहा है। जबकि एक शख्स के लगीसराय के होने की बात सामने आ रही है।

Exclusive: Sachin Pilot पर अंतिम फैसले की तैयारी में Congress, सुलह की तमाम कोशिश लगभग विफल!

जानकारी के अनुसार बांका के शंभूगंज प्रखंड स्थित भरतशीला निवासी 70 वर्षीय रविन्द्र यादव और गिरधारा गांव निवासी गीता देवी (50) व गढ़ी मोहनपुर के सुजीत कुमार खेत पर काम कर रहे थे। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीनों की मौत हो गई। वहीं, बेलहर प्रखंड के चौड़ा गांव निवासी 45 वर्षीय नागेंद्र दास भी खेत पर काम करते से ठनका की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके अलावा कटोरिया की ढाकोडीह गांव के रहने वाले 28 वर्षीय युवक अनिरुद्ध यादव की आकाशीय बिजली गिरने से उस समय मौत हो गई, जब वह कुकुरगोंड़ा गांव स्थित बहियार में थे। धोरैया में 35 वर्षीय मोहम्मद फैयाज आलम की मौत भी खेत पर काम करते समय बिजली की चपेट में आने से हो गई।

Indian Army को मिला शक्तिशाली drone 'Bharat', LAC पर Chinese Activities पर रखेगा नजर

इसके अलावा ठनका से मरने वालों मेंं —

Weather Update: Delhi में Heavy Rain से लुढ़का पारा, पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ बनी काल

वहीं इससे पहले रविवार को भी बिहार के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में वज्रपात से हुई 10 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए थे। बिहार में रविवार को वज्रपात की चपेट में आकर पूर्णिया जिले में तीन, बेगूसराय में दो तथा पटना, सहरसा, पूर्वी चम्पारण, मधेपुरा एवं दरभंगा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।