11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: जापान के डायमंड प्रिंसेस पर फंसे 119 भारतीय और 5 विदेशी नई दिल्ली पहुंचे

119 भारतीय और 5 विदेशी नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का विमान गुरुवार सुबह यहां उतरा विदेशियों को सरकार की 'पड़ोसी पहले' नीति तथा हिंद-प्रशांत विजन के तहत निकाला गया है

2 min read
Google source verification
कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

नई दिल्ली। जापान में डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज ( coronavirus-hit cruise ship ) पर फंसे 119 भारतीय और पांच विदेशी नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान गुरुवार सुबह यहां उतरा।

विदेश मंत्रालय ( foreign Ministry ) ने एक बयान में बताया कि भारत के 113 क्रू सदस्यों और छह यात्रियों के अलावा श्रीलंका के दो तथा नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरू के एक-एक व्यक्ति को लाया गया है।

सरकार ने कहा कि विदेशियों को सरकार की 'पड़ोसी पहले' नीति तथा हिंद-प्रशांत विजन के तहत निकाला गया है।

Delhi Violence LIVE: दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 30, 106 गिरफ्तार

जयशंकर ने ट्वीट किया, "कोरोनावायरस के कारण जापान के डायमंड प्रिंसेस पर फंसे 119 भारतीयों और श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरू के पांच विदेशी नागरिकों को लेकर टोक्यो से चला एयरइंडिया का विमान दिल्ली में लैंड हुआ है। जापानी प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गईं सुविधाओं के लिए आभार। एयर इंडिया को एक बार फिर धन्यवाद।" इन लोगों को आईटीबीपी के एक पृथक स्थान पर ले जाया गया है, जहां इन लोगों को 14 दिनों तक रखा जाएगा।

सोशल मीडिया पर छाया डोनाल्ड ट्रंप का बाहुबली अवतार, वीडियो में मेलानिया और मोदी भी कर रहे कमाल

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारतीय क्रू के तीन सदस्य विशेष उड़ान पर सवार नहीं हुए और जापान सरकार द्वारा पृथक रखे गए जहाज में रुकने की इच्छा जताई। डायमंड प्रिंसेस को पांच फरवरी को 14 दिनों के लिए योकोहामा पोर्ट पर पृथक कर दिया गया था जब हांगकांग में उतरे यात्रियों में से एक यात्री 25 जनवरी को कोरोनावायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया था।
विमान में सवार कुल 138 भारतीय नागरिकों में से 16 कोरोनावायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें जापान तट पर जरूरी स्वास्थ्य देखभाल और इलाज दिया जा रहा था।

चंडीगढ़ की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, हादसे में तीन युवतियों की जलकर मौत

सरकार ने बताया कि टोक्यों स्थित भारतीय दूतावास ने मरीजों से संपर्क किया है और लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहा है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग