
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( National Capital Delhi ) में हुई हल्की बारिश ने एक बार फिर ठंड बढ़ा दी है। दिल्ली ( Delhi ) और उससे सटे इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं।
मंगलवार को भी दिन भर कोहरा रहा और आंशिक रूप से बादल छाए रहे। वहीं, आज यानी बुधवार को कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित रहा।
आलम यह है कि दिल्ली आने वाली 17 ट्रेनें ( Trains late ) आज भी देरी से चल रही है। ये ट्रेनें 1.30 घंटे से लेकर पांच घंटे तक लेट बताई गई हैं।
रेलवे के अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मऊ-आनन्द विहार एक्सप्रेस सबसे ज्यादा विलंब से दिल्ली आ रही है।
यह ट्रेन पांच घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है। इसके अलावा गाजीपुर-आनन्द विहार एक्सप्रेस 2.15 घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4.15 घंटे, मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस चार घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2.45 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।
उन्होंने बताया कि गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस तीन घंटे, भागलपुर-आनन्द विहार गरीब रथ 4.30 घंटे, सुल्तानपुर-आनन्द विहार सद्भावना एक्सप्रेस 4.30 घंटे, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 2.30 घंटे और फैजाबाद-दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस 1.30 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है।
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो एक पश्चिमी विक्षोभ ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच समुद्री स्तर से 1.5 से 3.1 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती परिसंचरण को जन्म दिया है, जिसके चलते अब भारतीय राज्यों का प्रभावित होना तय है।
Updated on:
15 Jan 2020 09:57 am
Published on:
15 Jan 2020 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
