एक दिन में बने 2 रिकॉर्ड, 24 घंटे में 54000 मरीज लौटे घर, Corona टेस्ट 7 लाख से ज्यादा
- हेल्थ मिनिस्ट्री ( Health Ministry ) की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 2,41,06,535 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
- Tamilnadu में पिछले 24 घंटों के दौरान 5994 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.96 लाख के पार पहुंची।
- आईसीएमआर ( ICMR ) के मुताबिक India में कोविद-19 ( Covid-19 ) के 500 से ज्यादा सैंपलों की जांच प्रति मिनट की जा रही है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus Pandemic ) कहर के बीच शनिवार का दिन राहत देने वाला साबित हुआ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Health Ministry ) के मुताबिक जहां देशभर में कोरोना वायरस के लिए एक दिन में 7 लाख से सबसे अधिक नमूनों की जांच हुई वहीं सबसे ज्यादा मरीज भी स्वस्थ होकर घर लौटे। एक दिन में करीब 54 हजार मरीज इलाज के ठीकर होकर घर लौटे जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
अभी तक 2,41,06,535 कोरोना सैंपल टेस्ट
हेल्थ मिनिस्ट्री ( Health Ministrey ) की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कुल 2,41,06,535 नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि देश में स्वस्थ हुए कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 14,80,884 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 53,879 कोरोना वायरस रोगियों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। एक दिन में यह सही होने वाले रोगियों की सर्वाधिक संख्या है।
ठीक होने की दर 68.78 प्रतिशत
अब रोगियों के सही होने की दर ( Recovery Rate ) अब बढ़कर 68.78 प्रतिशत हो गई है। वहीं, संक्रमण से मृत्यु दर ( death rate ) कम होकर 2.01 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में जांच की संख्या तेजी से बढ़ रही है और भारत में पिछले कई दिन से रोजाना छह लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है।
500 से ज्यादा सैंपल टेस्ट प्रति मिनट
आईसीएमआर ( ICMR ) के डॉ लोकेश शर्मा ने कहा कि 8 अगस्त को रिकॉर्ड 7,19,364 नमूनों की जांच की गई जो एक दिन में सर्वाधिक है। भारत में कोविद-19 का पता लगाने के लिए प्रति मिनट करीब 500 नमूनों की जांच की जा रही है और प्रतिदिन जांच क्षमता बढ़ गई है।
EIA-2020 Draft : देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कैसे?
महाराष्ट्र में कोरोना के 12,000 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में रविवार को कोविद-19 ( Covid-19 ) के 12,248 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 5,15,332 हो गई। वहीं तमिलनाडु में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान 5994 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 9 अगस्त को बढ़कर 2.96 लाख के पार पहुंच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 6020 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 2.38 लाख से अधिक हो गई।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi