
2 years of Pulwama terror attack
नई दिल्ली। 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया गया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान देश के लिए शहीद हो गए थे। इस हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ बताया गया गया था।
इस घटना के बाद भारत ने बदला लेने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश कैंप को उड़ा दिया था लेकिन असल सच्चाई तो ये है कि हर एक हिंदुस्तानी के दिल में आज भी पुलवामा का जख्म ताजा हैं। आज यानी 14 फरबृवरी को इस दर्दनाक हमले की दूसरी बरसी है। इस मौके पर भारतीय सेना ने इस पूरी घटना की कहानी को बयां करने वाला बेहद भावुक वीडियो जारी किया है।
वीडियो में दिखाई गई पुलवामा की पूरी कहानी
इस वीडियो के चिनार कॉर्प्स के ट्विटर हैंडल से साझा किया गया है। वीडियो में पूरी घटना और उसके बाद भारत सरकार के उठाए कदमों के बारे में बताया गया है। वीडियो की शुरुआत में बताया गया है कि कैसे 20 साल के आंतकी आदिल अहमद डार ने सीआरपीएफ बटालियन की बसों को निशाना बनाया था।
वीडियो में ग्राफिक्स के माध्यम से दिखाया गया है कि आदिल अहमद ने कैसे अपने ही घर से महज 10 किलोमीटर की दूर पर ही हाइवे पर सीआरपीएफ पर हमला बोला था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे जबकि 70 घायल हुए थे। वीडियो में पुलवामा हमले के जवाब में पाकिस्तान के बालाकोट एयरस्ट्राइक के बारे में भी बताया गया है।
वीडियो के आखिर में एक शेर भी लिखा गए हैं। शेर में जाे लाइन लिखी है वो इस प्रकार है।
'बिठाकर पास बच्चों को जो कल किस्से सुनाता था, उसे किस्सा बनाने को, क्या जायज ये धमाका था? पहुंचा घर जो उसके था वो ताबूत था खाली, उठा जो उसकी चौखट से बहुत भारी जनाजा था। '
Published on:
14 Feb 2021 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
