8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्फीली हवाओं के आगोश में समूचा उत्तर भारत, घने कोहरे के कारण 24 ट्रेनें लेट

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के करीब सभी क्षेत्र गुरुवार को कड़ाके की ठंड की चपेट में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है राजधानी घने कोहरे की वजह से नई दिल्ली से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइटें प्रभावित हो गईं

2 min read
Google source verification
a1.png

घने कोहरे के कारण 24 ट्रेनें लेट

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली ( Delhi ) समेत उत्तर भारत के करीब सभी क्षेत्र गुरुवार को कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। पश्चिमी विक्षोभ ( Western disturbance ) के प्रभाव से उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं धूप नहीं निकलने के कारण पछुआ हवाओं ( Westerly winds ) ने सर्दी बढ़ा दी है।

इसी बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कम अंतर होने के कारण लोगों को 24 घंटे ठंड का अहसास हो रहा है।

राजधानी छाए घने कोहरे की वजह से नई दिल्ली से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइटें प्रभावित हो गईं हैं।

जम्मू-कश्मीर: सीजफायर तोड़ने पर भारतीय सेना का जवाब, मार गिराए 3-4 पाक रेंजर्स

कम विजिबिलिटी ( Low visibility ) होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट ( Delhi Airport ) पर अब तक चार उड़ानें डायवर्ट कर दी गईं हैं। इसके साथ ही नई दिल्ली ( New Delhi ) से संचालित होने वाली 24 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।

CAA Protest: दिल्ली में जामा मजिस्द के बाहर प्रदर्शन, जुमे की नमाज से पहले दिल्ली-UP में अलर्ट

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बीते 118 साल में यह दिसंबर का ऐसा दूसरा महीना है जब दिल्ली में ऐसी कड़ाके की ठंड पड़ी हो।































































निर्धारित समय से लेट ट्रेनें
क्रम संख्या ट्रेन देरी
1हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (12381)5 घंटे
2आजमगढ़- नई दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस (12225)2 घंटे
3रीवा-आनंदविहार रीवा एक्सप्रेस (12427)2.15 घंटे
4बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (12553)2.30 घंटे
5दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति (12565)2 घंटे
6गया-नई दिल्ली महाबोधी एतक्सप्रेस (12397)4 घंटे
7पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801)4.15 घंटे
8मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस (13483)3.30 घंटे
9कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707)4 घंटे
10चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस (12621)2.30 घंटे

दिल्ली: मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, 'बाल दिवस' की तारीख बदलने की रखी मांग

सर्द मौसम में शीत लहर ने पूरे उत्तर भारत को अपने कब्जे में ले लिया है, ऐसे में डॉक्टर लोगों को सर्दी से बचने और खुद को गर्म रखने की सलाह दे रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग