14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पहाड़ों पर गलन से उत्तर भारत में ठिठुरन, घने कोहरे की वजह से दिल्ली जाने वाली 25 ट्रेन लेट

घने कोहरे ( Dense Fog ) के कारण दिल्ली जाने वाली करीब 25 ट्रेन अपने तय समय से देर से चलीं उत्तर रेलवे ( North Railway ) के अधिकारी ने कहा कि करीब 25 ट्रेन 2-6 घंटे की देरी से चल रही हैं

j.png
घने कोहरे की वजह से दिल्ली जाने वाली 25 ट्रेन लेट

नई दिल्ली। उत्तर भारत ( North India ) के कई हिस्सों में गुरुवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली ( Delhi ) जाने वाली करीब 25 ट्रेन अपने तय समय से देर से चलीं।

यह जानकारी गुरुवार को रेलवे अधिकारियों ने दी। उत्तर रेलवे ( North Railway ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि करीब 25 ट्रेन दो से साढ़े छह घंटे की देरी से चल रही हैं।

उन्होंने कहा कि रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस ( Rewa-Anand Vihar Express ) 6.30 घंटे देरी से और कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस ( Katihar-Amritsar Express ) 4.30 घंटे की देरी से चल रही हैं, जबकि ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ( Brahmaputra Express )
अपने तय समय से 4.35 घंटे देर रही।

सर्द हवाओं की चपेट में राजधानी दिल्ली, 5.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

यहां तक कि गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस ( Gaya-New Delhi Mahabodhi Express )
अपने तय समय से 4.15 घंटे की देरी और पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ( Puri-New Delhi Purushottam Express ) चार घंटे देरी से चल रही है।

वहीं बुधवार को भी कोहरे ( Dense Fog ) के कारण दिल्ली जाने वाली 15 ट्रेनें कोहरे के कारण लेट रहीं। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को भी अत्यधिक ठंड की स्थिति बनी रही।

सुबह चारों ओर घने कोहरे के साथ पारा 5.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का, जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम था।

राहुल गांधी के निशाने पर पीएम मोदी, ‘RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से बोलता है झूठ ’

जम्मू—कश्मीर: उरी सेक्टर में सेना ने मार गिराए 2 पाक सैनिक, गोलीबारी में एक भारतीय जवान भी शहीद

मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार, साल 1997 के बाद से से यह दिसंबर सबसे ठंडा रहा है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) ने कहा, "साल 1997 के बाद से अब तक दिसंबर महीने में सबसे लंबी अवधि के और सबसे सर्द दिन रिकॉर्ड किए गए हैं।"