
bribe
नई दिल्ली। बीते एक साल में देश के 50 प्रतिशत लोगों ने अपना सरकारी काम करवाने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने की बात स्वीकार की है। यह खुलासा हाल ही में एक ऑनलाइन सर्वे में हुआ है। सर्वे में शामिल लोगों ने बताया कि उन्होंने पुलिस, नगर निगम और प्रॉपर्टी व टैक्स से जुड़े मामलों के काम करवाने के लिए रिश्वत दी।
इस सर्वे को एक वेबसाइट लोकलसर्कल ने किया है। वेबसाइट के मुताबिक, इस इंडिया करप्शन सर्वे में 200 से ज्यादा शहरों के एक लाख लोगों ने हिस्सेदारी की। सर्वे में ऑनलाइन यूजर्स से 8 सवाल पूछे गए थे।
चौथाई लोगों ने दी कई बार रिश्वत
सर्वे में भाग लेने वाले 25 फीसदी लोगों ने बताया कि उन्हें कई बार रिश्वत देनी पड़ी, तब उनका काम हुआ। इसके अलावा 20 प्रतिशत लोगों ने बताया कि बीते एक साल में उन्होंने एक से दो बार रिश्वत दी है। 9 प्रतिशत लोग ऐसे भी हैं जो कहते हैं कि उन्हें पीएफ, आयकर, सर्विस टैक्स और रेलवे जैसे मामलों में रिश्वत देनी पड़ी। एक तिहाई लोगों का कहना था कि उन्हें लगता है कि सिर्फ रिश्वत से ही काम करवाया जा सकता है। हालांकि 20 फीसदी लोगों ने कहा कि अगर वे रिश्वत नहीं देंगे तो उनका काम अटक जाएगा।
सरकार ने नहीं उठाए कोई कदम
सर्वे में शामिल लोगों में से 50 प्रतिशत से ज्यादा ने माना कि राज्य और स्थानीय स्तर पर प्रशासन और सरकार ने रिश्वत को खत्म करने या कम करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। 42 फीसदी लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार कम करने के लिए कुछ कदम उठाए गए हैं लेकिन उनका कोई असर नहीं हुआ। सर्वे में हिस्सेदारी करने वालों ने माना कि भ्रष्टाचार की शिकायत करना एक मुश्किल काम है और महज 9 फीसदी ने माना कि उनके राज्य की भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाली फोन लाइन काम करती है।

Published on:
01 Nov 2017 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
