17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: मुंबई में 53 पत्रकार मिले कोरोना पॉजिटिव, सभी को रखा गया आइसोलेेशन में

पत्रकारों, फोटोग्राफरों, वीडियोग्राफरों क 167 लोगों का कोरोना परीक्षण जांच में 53 पत्रकारों में कोरोना वायरस के सकारात्मक लक्षण पाए गए

2 min read
Google source verification
COVID-19: मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, सभी को आइसोलेशन में रखा गया

COVID-19: मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, सभी को आइसोलेशन में रखा गया

नई दिल्ली। देश की आर्थिक नगरी मुंबई समेत राज्य भर मेें कोरोना वायरस ( coronavirus ) से संबंधित खबरों को कवर करने वाले पत्रकारों में भी कोविड-19 ( COVID-19 ) के पॉजिटिव केस मिलने का गंभीर मामला सामने आया है।

राज्य सरकाकर और महानगरपालिका की ओर से मुंबई में पत्रकारों, फोटोग्राफरों, वीडियोग्राफरों का कोरोना परीक्षण किया गया था।

वहीं मीडिया के 167 लोगों परीक्षण किया गया। इनमें से कई परीक्षणों की जांच सामने आई है, जिसमें 53 पत्रकारों में कोरोना वायरस ( Coronavirus Infection ) के सकारात्मक लक्षण पाए गए हैं, जबकि अभी कुछ और पत्रकारों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

हालांकि इस मसले में महानगरपालिका और सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

लॉकडाउन: दिल्ली पुलिस ने अब तक 50 लाख लोगों को खिलाया खाना, अमित शाह ने की तारीफ

किसी से भी होता है संपर्क...
हालांकि 25 मार्च से भारत में लॉकडाउन की घोषणा की गई है, तभी से मीडिया कर्मचारी आवश्यक कवरेज के लिए फील्ड में तैनात हैं और अपनी परवाह किए बगैर ही लोगों को देश-दुनिया की खबरों से वाकिफ करा रहे हैं।

वहीं फोटोग्राफर, कैमरामैन और न्यूज रिपोर्टर को विभिन्न सामग्रियां जुटाने के लिए कई जगहों पर जाना-आना पडता है, जिससे कई स्थानों पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

कनार्टक सरकार का फैसला, 21 अप्रैल तक लॉकडाउन में नहीं मिलेगी कोई छूट

बडी संख्या में पॉजिटिव केस...
विदित हो कि कुछ दिनों पहले ही ठाणे के संरक्षक मंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में संवाददाताओं का एक कोरोना परीक्षण किया था।

यहां तक कि उस परीक्षण में भी कुछ पत्रकारों में कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए थे।

तत्पश्चात इन सकारात्मक रोगियों पर उपचार भी शुरू किया गया। ठाणे में हुई घटना के बाद अब मुंबई में भी पत्रकारों का परीक्षण किया गया। वहीं सूत्रों की माने तो बडी संख्या में पत्रकारों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस पाए गए हैं।