17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर भारत में मौसम ने ली करवट, दिल्ली आने वालीं 6 ट्रेनें

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से जहां मैदानी इलाकों में धूप के बीच चल रही सर्द हवाएं खराब मौसम की वजह से दिल्ली आने वालीं 6 ट्रेनें 45 मिनट से लेकर 6 घंटे तक लेट

less than 1 minute read
Google source verification
t.png

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्‍तर भारत ( North India ) में मौसम हर रोज नए रंग दिखा रहा है। देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी ( Snowfall ) से जहां मैदानी इलाकों में धूप के बीच सर्द हवाएं चल रही हैं, वहीं कई इलाकों में बारिश के चलते मौसम और खराब हो चुका है। आलम यह है कि खराब मौसम का सीधा असर यातायात पर पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) में तो पब्लिक ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्‍य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार अभी तक 5 नेशनल हाईवे समेत कुल 636 रास्‍ते बंद हो चुके हैं। जबकि 1162 बिजली आपूर्ति योजनाएं और दो जल आपूर्ति योजनाएं ठप हो चुकी है।

हेट स्पीच मामले में गोरखपुर के डॉ. कफील खान मुंबई से गिरफ्तार

दिल्ली: तापमान में बढ़ोतरी से ठंड से मिली निजात, कोहरे की वजह 20 ट्रेनें लेट

वहीं, कोहरे और खराब मौसम की वजह से दिल्ली आने वालीं 6 ट्रेनें 45 मिनट से लेकर 6 घंटे तक लेट बताई जा रही हैं। सबसे ज्यादा लेट वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस है जो 6 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है, जबकि फैजाबाद-दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस 45 मिनट की देरी से दिल्ली आ रही है। इसके अलावा कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3 घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट और यशवंतपुर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट की देरी से दिल्ली आ रही हैं।