
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत ( North India ) में मौसम हर रोज नए रंग दिखा रहा है। देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी ( Snowfall ) से जहां मैदानी इलाकों में धूप के बीच सर्द हवाएं चल रही हैं, वहीं कई इलाकों में बारिश के चलते मौसम और खराब हो चुका है। आलम यह है कि खराब मौसम का सीधा असर यातायात पर पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) में तो पब्लिक ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार अभी तक 5 नेशनल हाईवे समेत कुल 636 रास्ते बंद हो चुके हैं। जबकि 1162 बिजली आपूर्ति योजनाएं और दो जल आपूर्ति योजनाएं ठप हो चुकी है।
वहीं, कोहरे और खराब मौसम की वजह से दिल्ली आने वालीं 6 ट्रेनें 45 मिनट से लेकर 6 घंटे तक लेट बताई जा रही हैं। सबसे ज्यादा लेट वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस है जो 6 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है, जबकि फैजाबाद-दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस 45 मिनट की देरी से दिल्ली आ रही है। इसके अलावा कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3 घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट और यशवंतपुर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट की देरी से दिल्ली आ रही हैं।
Updated on:
31 Jan 2020 10:40 am
Published on:
31 Jan 2020 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
