
FILE
देहरादून। पहाड़ों पर भी कुदरत का कहर जारी है। बुधवार को भारी बारिश की वजह से टिहरी में एक मकान गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है। कहा जा रहा है कि बादल फटने के बाद भूस्खलन हुआ, जिससे ये हादसा हुआ है। मकान के मलबे में 8 लोग दब गए। तीन लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जिस घर पर मलबा आया उसमें आठ लोग रहते थे, जिनमें से केवल एक छोटी बच्ची के बचे होने की खबर है। इलाके में राहत बचाव कार्य जारी है। ये दुर्घटना टिहरी के घनसाली के कोट गांव में हुई है।कोट गांव बूढ़ा केदार के पास स्थित है। राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। उधर टिहरी गढ़वाल के बालगंगा तहसील में जोरदार बारिश हुई। कोट गांव में बादल भी फटने की खबर है। बताया जा रहा है कि इससे इलाके में तबाही मची।
बदरीनाथ हाईवे से हटाया जा रहा है मलबा
बदरीनाथ हाईवे पर आए मलबे को हटाया जा रहा है। बुधवार की सुबह बदरीनाथ हाईवे दो और स्थानों पर मलबा आने से बंद हो गया। हाईवे कर्णप्रयाग से करीब 15 किमी. दूर देवलीगढ़ और छिनका में भी बंद है।खबरें के अनुसार बार-बार बाधित हो रहे बदरीनाथ हाईवे पर अब हर पांच किमी में एक जेसीबी तैनात रहेगी, ताकि हाईवे अधिक देर तक बंद न रहे। लामबगड़ और क्षेत्रपाल भूस्खलन जोन में हाईवे के बार-बार बंद होने पर डीएम ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं।
जम्मू कश्मीर हाईवे बंद
वहीं जम्मू एवं कश्मीर में उधमपुर के खेरी इलाके में भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है। यातायात बाधित हुआ पड़ा है, सड़क चालू करने की कोशिशें जारी हैं। मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।
Published on:
29 Aug 2018 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
