
महाराष्ट्र: टाइगर रिजर्व में जीप के पीछे भागती रही बाघिन, पर्यटकों की अटक गईं सांसें
मुंबई। बाघ और बाघिन से जुड़ी हुई खबरें लगातार आ रही हैं। अब एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें लोगों की सांसें ही अटक गईं। दरअसल, एक बाघिन ने पर्यटकों का खूब पीछा किया। जिससे पर्यटक दहशत में आ गए। अब सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो वायरल हो रही है।
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में सौंपी गोपनीय जानकारी, माना 36 रफाल फाइटर बिल्कुल पुराने सौदे जैसे
दूर तक किया पीछा
खबरों के अनुसार, रविवार को कुछ पर्यटक महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में ताडोवा अंधारी टाइगर रिजर्व (टीएटीआर) में घूमने गए थे। तभी एक करीब तीन साल की बाघिन ने उनका शिकार करने के मकसद से पीछा करना शुरू कर दिया। वे जीप पर सवार थे। बाघिन के पीछा करने के बाद ड्राईवर जीप की रफ्तार तेज कर देता है। लेकिन बाघिन उनका पीछा करती रहती है। पर्यटक तनाव में नजर आते हैं। हालांकि इस घटना से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो 21 सेकेंड का है। जिसमें बाघिन जीप के पीछे भागती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गई है।
इस घटना के बाद टीएटीआर प्रशासन ने एक बैठक बुलाई। जिसमें पर्यटक गाइड और ड्राइवरों को बुलाया गया। बैठक में बाघों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए सख्त चेतावनी जारी की गई। रिजर्व से जुड़े अधिकारी ने बताया, "हो सकता है कि बाघिन असुरक्षित महसूस कर रही हो, उसने पर्यटकों को अपने क्षेत्र से निकालने के लिए ऐसा किया होगा। ऐसी घटना फिर से ना हो इसे रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं"।
इससे पहले भी ऐसी ही कई घटना सामने आ चुकी हैं।
Published on:
13 Nov 2018 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
