14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत ज्यादा बिगड़ी, मिलने एम्स पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बीते 24 घंटों में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी है। फिलहाल उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है।

2 min read
Google source verification
atal bihari vajpayee

Atal Bihari Vajpayee

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को फिर से राजधानी दिल्ली स्थित एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) पहुंचे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाजपेयी की हालत पहले की तुलना में ज्यादा बिगड़ गई है। हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

स्वाधीनता दिवस पर नीतीश के गृह क्षेत्र में एक बम फटा और तीन जिंदा मिले, चार लोग घायल

तीन दिनों से वेंटिलेटर पर हैं वाजपेयी

बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटों में उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। करीब दो महीने से एम्स में भर्ती वाजपेयी को पिछले तीन दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया है। बुधवार के एम्स के डायरेक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें वाजपेयी की सेहत की जानकारी दी थी, इसके बाद पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे हैं।

15 अगस्त विशेषः इंदिरा से बात करके करुणानिधि ने ही दिलाया था मुख्यमंत्रियों को तिरंगा फहराने का अधिकार

...इन बीमारियों से जूझ रहे हैं वाजपेयी

बुधवार सुबह से ही वाजपेयी की तबीयत नाजुक बताई जा रही है। एम्स के अनुभवी निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की टीम उनकी सेहत का ख्याल रख रही है। बीते एक महीने से अटल बिहारी वाजपेयी यूटीआई इन्फेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण एम्स दिल्ली में भर्ती हैं। उल्लेखनीय है कि बीते कई दिनों से उनसे मिलने वालों का सिलसिला तेजी से बढ़ा है। हाल ही में गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी उन्हें देखने के लिए एम्स पहुंचे थे। इससे पहले उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सबसे पहले मिलने पहुंचे थे। उनके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत सियासत के कई दिग्गज उन्हें देखने पहुंचे थे।

कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी इलाकों में जबर्दस्त बारिश, यातायात पर बुरा असर