Amit Shah के बाद केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan भी पाए गए Coronavirus Positive
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री dharmendra pradhan का Covid-19 Testing रिजल्ट आया पॉजिटिव।
केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah का भी Coronavirus tests positive पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती।
देश में कोरोना वायरस के कुल केस 18,55,746 और 38,938 लोगों की मौत।
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah ) और उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी ( Bhartiya Janata Party ) प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह के कोरोना वायरस पॉजिटिव ( Coronavirus tests positive ) पाए जाने के बाद अब पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता को कोरोना वायरस संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ( dharmendra pradhan ) कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना मरीजों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, इलाज के लिए भारत में इकलौती और सस्ती दवा FluGuard लॉन्च केंद्रीय मंत्री प्रधान ने मंगलवार को बताया कि उनमें कोरोना वायरस (कोविड-19) के शुरुआती लक्षण हैं। उन्होंने अपना कोरोना वायरस का परीक्षण ( Covid-19 Testing ) कराया था। इसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया है। प्रधान ने आगे कहा कि डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक उन्होंने खुद को एक अस्पताल में भर्ती कराया है। वह ठीक हैं।
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी कोरोना वायरस टेस्ट का परिणाम पॉजिटिव पाया गया था। इस महामारी से संक्रमित ( coronavirus infected ) पाए जाने के बाद शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछली कैबिनेट बैठक में गृह मंत्री शाह मौजूद थे। इसके चलते उनके कई कैबिनेट सहयोगियों जैसे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
वहीं, धर्मेंद्र प्रधान की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी कैबिनेट सहयोगी स्मृति ईरानी और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह जैसे विपक्षी नेताओं ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, आगरा के भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय और गोरखपुर से एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
Coronavirus cases in India: एक दिन में 52 हजार केस के साथ ही सामने आई अच्छी खबर गौरतलब है कि मंगलवार को 52,050 नए मामलों के साथ देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 18 लाख 55 हजार 746 पहुंच चुकी है। वहीं, 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 5 लाख 86 हजार 298 है। जबकि अब तक इस बीमारी से रिकवर होने वाले लोगों की तादाद इसके दोगुने से भी ज्यादा यानी 12 लाख 30 हजार 510 पहुंच गई है।
हालांकि इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि एक तरफ तो भारत में कोरोना वायरस की तीन वैक्सीनों पर क्लीनिकल ट्रायल के अलग-अलग चरण चल रहे हैं, तो दूसरी ओर मंगलवार को ही सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज ने देश में कोरोना के हल्के और मध्यम बीमार मरीजों के लिए इकलौती और सस्ती खाने वाली दवा FluGuard लॉन्च कर दी।