
दूर से भी बरसा सकते हैं बम, दोबारा करगिल हुआ तो हम पूरी तरह से तैयार: धनोआ
नई दिल्ली। करगिल फतह के 20 साल पूरे होने पर भारतीय सेनाएं पहले से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली हो चुकी हैं। भारतीय वायुसेना के चीफ बीएस धनोआ ( Air Force Chief BS Dhanoa ) ने पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि, अगर दोबारा Kargil war होता है तो हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
अंतिम युद्ध लड़ने के लिए तैयार: धनोओ
एयर चीफ मार्शल ने कहा कि सेना के हर अच्छे जनरल की तरह हम भी अंतिम युद्ध लड़ने के लिए तैयार हैं। अगर कारगिल दोबारा होता है, तो हम उस घड़ी का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
'खराब मौसम में भी कर सकते बमबारी'
बीएस धनोआ ने कहा कि अब हम हर मौसम में बमबारी कर सकते हैं। बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि घने बादलों के बीच भी हम निशाने पर सटीक निशाने साधकर बम गिरा सकते हैं।
पाकिस्तान को धनोआ की चेतावनी
पाकिस्तान ने मंगलवार को ही पांच महीने बाद अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह से खोलने की घोषणा की है। इस घोषणा के कुछ ही देर बाद धनोआ ने कहा कि 26 फरवरी का स्ट्राइक बताता है कि अब हम अधिक दूरी से भी प्रहार कर सकते हैं।
बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद बंद हुआ था एयर स्पेस
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में 42 CRPF जवानों की मौत हो गई थी। यह हमला पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी समूह ने किया था। इसके बाद भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को बालाकोट हमला कर आतंकियों व पाकिस्तान को सबक सिखाया था।
एयर स्ट्राइक के बाद से दोनों देशों में तनाव काफी बढ़ गया और पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को भारत से संचालित होने वाले विमानों के लिए बंद कर दिया। पाकिस्तान ने 27 फरवरी को अपने हवाईक्षेत्र को बंद किया था।
Updated on:
16 Jul 2019 10:34 pm
Published on:
16 Jul 2019 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
