
नई दिल्ली। श्रीनगर जा रहे एयर इंडिया के एक विमान की दिल्ली हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। इसका कारण तकनीकी गड़बड़ी बताया जा रहा है। उस वक्त विमान में 180 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं।
यह घटना सुबह करीब 10.30 बजे
पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 10.30 बजे हुई। भाटिया ने कहा, 'एयर इंडिया की नई दिल्ली से श्रीनगर की उड़ान 825 को इंजन में गड़बड़ी के कारण वापस आईजीआईए (इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे) पर उतारना पड़ा। विमान में 180 यात्री सवार थे और सुबह 10.58 बजे इसकी सुरिक्षत लैंडिंग कराई गई। सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित हैं।'
कुछ दिन पहले भी हुई थी ऐसी इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि कुछ दिनों पहले जोधपुर से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की को जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी। उस वक्त भी तकनीकी खामी के कारण फ्लाइट की लैंडिंग करवाई गई थी। फ्लाइट में सवार 160 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
अमरीका में विमान भी इमरजेंसी लैडिंग, एक यात्री की मौत
पिछले हफ्ते अमरीका के फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री विमान को आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें एक यात्री की मौत हो गई। साउथवेस्ट एयरलाइंस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार विमान न्यूयार्क के लाग्वार्डिया हवाई अड्डे से डल्लास जा रही थी तभी अचानक फिलाडेल्फिया में उतारा गया था।
Published on:
29 Apr 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
