scriptAir Pollution घोंट रहा जीडीपी का गला, लैंसेट की रिपोर्ट में खुलासा | Air Pollution strangles GDP reveals in Lancet report | Patrika News

Air Pollution घोंट रहा जीडीपी का गला, लैंसेट की रिपोर्ट में खुलासा

Published: Dec 23, 2020 09:01:15 am

2 लाख 60 हजार करोड़ की आर्थिक क्षति, 1.4 फीसदी जीडीपी घटी
1990 से 2019 के बीच वायु प्रदूषण से 115 फीसदी ज्यादा मौतें
लैंसेट की 2019 की रिपोर्ट में खुलासा, वायु प्रदूषण से 18 फीसदी मौत

Air pollution decrease GDP of India

प्रदूषित हवा घोंट रही जीडीपी का गला

नई दिल्ली। प्रदूषित हवा ( Air Pollution ) हमारी सेहत के साथ ‘आर्थिक सेहत’ को भी बिगाड़ रही है। एक साल में 17 लाख मौतें वायु प्रदूषण की वजह से हुई हैं, जो कुल मौतों का 18 फीसदी है। दूसरी ओर, इससे देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को भी 1.4 फीसदी का नुकसान हुआ है जो 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपए के बराबर है।
यदि समय रहते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होने के लक्ष्य प्रभावित हो सकता है। यह रिपोर्ट लैंसेट प्लेनेटरी हैल्थ में इंडिया स्टेट-लेवल डिजीज बर्डेन इनिशिएटिव का एक पेपर प्रकाशित हुआ है।
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में जारी किया बड़ा अलर्ट, अगले चार दिन तक बढ़ेगा सर्दी का सितम

gg.jpg
इन राज्यों को ज्यादा नुकसान
रिपोर्ट के अनुसार, जीडीपी के प्रतिशत के रूप में सबसे अधिक आर्थिक नुकसान उत्तर मध्य भारत के राज्यों में ज्यादा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश को 2.2 फीसदी तो बिहार को दो फीसदी का जीडीपी में नुकसान हुआ है।
40 फीसदी फेफड़े व 60 फीसदी इस्केमिक डिजीज
रिपोर्ट के अनुसार, वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के इलाज पर खर्च से जीडीपी 0.4 फीसदी प्रभावित हुई है। आइसीएमआर के महानिदेशक प्रो. बलराम भार्गव ने कहा कि अध्ययन के निष्कर्षों के अनुसार वायु प्रदूषण के कारण 40 फीसदी रोग फेफड़ों संबंधी व 60 फीसदी इस्केमिक डिजीज हृदय रोग, हृदयाघात, डायबिटीज व नवजात की मौतें हुई हैं।
115 फीसदी अधिक मौतें
1990 से 2019 तक 29 सालों में मृत्यु दर में 64 फीसदी की कमी आई है। लेकिन बाहरी परिवेश के वायु प्रदूषण से मृत्यु दर में 115 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इन बीमारियों का खतरा सबसे अधिक
हार्ट स्ट्रोक, हार्ट अटैक, डायबिटीज, फेफड़े की बीमारियां, फेफड़े का कैंसर

095820.jpg
क्यों इतना खतरनाक
– बीमारियों से मौतों में तीसरा सबसे खतरनाक कारण
– 5.3 साल की जीवन-प्रत्याशा में कमी प्रदूषित हवा से
– 77 फीसदी जनसंख्या प्रदूषित वातावरण के बीच रहती
– पूरी दुनिया में 50 लाख से अधिक लोगों की मौतें होती
– 16.7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत 2018 में हुई
– 21 फीसदी मौतें नवजातों की वायु प्रदूषण से होतीं
कोरोना के नए प्रकार के खतरे के बीच सीएम येदियुरप्पा का बड़ा बयान, प्रदेश में एक शख्स मिला पॉजिटिव, एयरपोर्ट पर रखी जा रही कड़ी निगरानी

जान लीजिए, स्वस्थ हवा के मानक
शुद्ध हवा में 78 फीसदी नाइट्रोजन, 21 फीसदी ऑक्सीजन, 0.03 फीसदी कार्बन डाईऑक्साइड व 0.97 फीसदी हाइड्रोजन, हीलियम, ऑर्गन, निऑन, क्रिप्टन, जेनान, ओजोन व जल वाष्प होता है। इनकी मात्रा में बदलाव होने पर यह सेहत के लिए हानिकारक साबित होती है। खासतौर पर कार्बन डाईऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइडों की वृद्धि होने पर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो