
Delhi NCR air quality
नई दिल्ली। दिल्ली NCR की हवा ‘बेहद खराब’ होती जा रही है। दिल्ली से सटे इन पांचों शहरों में वायु में पीएम 2.5 तथा पीएम 10 प्रदूषकों की मात्रा अच्छी-खासी रही। दिल्ली-एनसीआर में शामिल गाजियाबाद, नोएडा ग्रेटर व नोएडा की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गाजियाबाद में 280, ग्रेटर नोएडा में 311, नोएडा में 239, फरीदाबाद में 251 और गुड़गांव में 215 रहा। समीर APP के मुताबिक बीते दिन 11 बजे ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI) 362 दर्ज किया गया था, गाजियाबाद का एक्यूआई 353, नोएडा का 350 , फरीदाबाद का 317, बुलंदशहर में 329 दर्ज किया गया था।
बता दें शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘अच्छा’ माना जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रखा जाता है। , 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
Published on:
10 Jan 2021 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
