9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस से जीता भारत, केरल में तीनों मरीज के ठीक होने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी

दुनिया के कई देशों में कहर बरपा रहा चीन से निकला कोरोना वायरस केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीनों मरीजों के ठीक होने की पुष्टि

2 min read
Google source verification
d.png

,,

नई दिल्ली। चीन से निकला कोरोना वायरस ( coronavirus ) दुनिया के कई देशों में कहर बरपा रहा है। चीन में तो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों ( Coronavirus patients ) का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

हालांकि भारत ने कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) पर जीत हासिल कर ली है। केरल में कोरोना वायरस ( Coronavirus in Kerala ) से संक्रमित तीनों मरीजों के ठीक होने की पुष्टि हो गई है।

तीनों भारतीय संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। जानकारी के अनुसार केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरे मरीज को भी हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।

दिल्ली: मौसम की करवट से गर्मी का अहसास, 5 दिनों में तापमान 5 डिग्री तक बढ़ा

गौरतलब है कि इससे पहले केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों को भी इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी।

इनमें एक का इलाज कसारगोड के कंझनगढ़ सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा था और दूसरे को अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

इलाज के बाद दोनों के संक्रमण से ठीक होने की पुष्टि के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे गई थी।

केजरीवाल की तारीफ से कांग्रेस में घमासान, मिलिंद देवड़ा और अजय माकन भिड़े

दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह, 35000 जवानों के बलिदान को दिल से नमन

वहीं, चीन में नोवल कोरोना वायरस से पैदा हुई महामारी से निपटने में रूस ने चीन को हर संभव सहयता प्रदान की है और सक्रियता से चीन के साथ वायरस की रोकथाम से लेकर इस संबंध में वैज्ञानिक अनुसंधान में सहयोग किया है।

हाल ही में रूस की सरकार के अधिकारियों ने महामारी की रोकथाम के लिए चीन द्वारा उठाए गए कदमों का मूल्यांकन किया और चीन के साथ महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने का संकल्प व्यक्त किया।