20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली पर शाह की मीटिंग खत्म, 18000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था

उप-राज्यपाल अनिल बैजल ( LG Anil Baijal ) , मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) संग की दिल्ली के हालात ( Coronavirus In Delhi ) पर चर्चा। गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) की हाई लेवल मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ( Health Minister Harsh Vardhan ) भी रहे मौजूद। रेलवे कोच, कॉन्टैक्ट मैपिंग, कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने, आरोग्य सेतु ऐप ( Aarogya Setu App ) का इस्तेमाल समेत स्वयंसेवियों की मदद लेने पर भी लिए गए फैसले।  

2 min read
Google source verification
amit shah meeting with delhi cm and lg

amit shah meeting with delhi cm and lg

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus In Delhi ) के बिगड़ते हालात देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने रविवार को एक हाई लेवल बैठक की। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ( LG Anil Baijal ) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) समेत तमाम महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे। इस दौरान दिल्ली को 8000 बेड की मदद देने के लिए 500 कोरोना रेलवे कोच देने की घोषणा की गई, जबकि अनिल बैजल ने छतरपुर में राधास्वामी सत्संग ब्यास का निरीक्षण कर 10,000 बेड की व्यवस्था तैयार करने को हरी झंडी दी।

बैठक में की गई चर्चा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मोदी सरकार कटिबद्ध है। आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर दिल्ली की जनता की सुरक्षा व इस संक्रमण को रोकने के लिए कई महत्तवपूर्ण निर्णय लिए।"

COVID-19: मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक से पहले केंद्र सरकार ने बनाई टॉप टीम

उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है। इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लैस होंगे। वहीं, छतरपुर स्थित राधास्वामी सत्संग ब्यास में कोरोना मरीजों के लिए 10 हजार बेड का केंद्र बनाने के लिए उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने निरीक्षण किया।

इतना ही नहीं दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में कॉन्टैक्ट मैपिंग अच्छे से हो पाए इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आ जाएगी। साथ ही अच्छे से मॉनिटरिंग हो इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप ( Aarogya Setu App ) डाउनलोड करवाया जाएगा।

मीटिंग की प्रमुख बातें

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मामले

दरअसल, दिल्ली में रोजाना बढ़ते कोरोना वायरस के मामले अब 2000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। शनिवार को भी लगातार दूसरे दिन राजधानी में 2134 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 38,958 पहुंच गई है। महाराष्ट्र (1,04,568) और तमिलनाडु (42,687) के बाद दिल्ली संक्रमण के मामले में देश में तीसरे नंबर पर है। राजधानी में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 22,742 है, जबकि 14,945 रिकवर हो चुके हैं। वहीं, 1,271 लोगों ने अब तक इस महामारी से दम ( Delhi Coronavirus Death ) तोड़ दिया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग