
अमृतसर हादसे का सीसीटीवी फुटेज से हुआ नया खुलासा, घटना के वक्त मंच पर मौजूद थीं नवजोत कौर
नई दिल्ली। अमृतसर रेल हादसे के चौथे दिन भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि नवजोत कौर रावण दहन के समय वहां मौजूद थीं। इससे साफ है कि नवजोत कौर ने घटना के समय वहां न होने को लेकर झूठ बोला था। सीसीटीवी फुटेज में नवजोत कौर हादसे के समय मंच पर दिख रही हैं। फुटेज सबके सामने आने के बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
मंच पर बातचीत करती दिखीं
सीसीटीवी फुटेज का वीडियो भी अब वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस दर्दनाक हादसे के दो मिनट बाद यानी शाम छह बजकर 56 मिनट और 30 सेकेंड पर एक लड़का मंच के करीब पहुंचा। वह नवजोत कौर से बातचीत करता है। बता दें ठीक शाम छह बजकर 54 मिनट पर तेज़ रफ्तार डीएमयू ट्रेन ट्रैक पर खड़े लोगों को रौंदते हुए गुजर गई थी।
15 मिनट बाद मिली जानकारी
घटना के उलट नवजोत कौर घटना के बाद से लगातार ये कहती रही हैं कि वो हादसे के ठीक पहले आयोजन स्थल से निकल गईं थी। उन्होंने पहले अपने बयान में कहा कि रावण दहन के बाद जब वो आयोजन स्थल से निकल गई तो उसके 15 मिनट बाद उन्हें हादसे के बारे में जानकारी मिली जबकि अपने दूसरे बयान में उन्होंने कहा कि रावण दहन के बाद जैसे ही वो गाड़ी में बैठीं तो उन्हें एक मिनट बाद हादसे के बारे में पता लगा लेकिन सीसीटीवी की तस्वीरें अलग ही कहानी बयां कर रही है।
रावण को जलते देख सब खुश हो रहे थे
दशहरा के दिन नवजोत कौर सिद्धू मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम स्थल पर छह बजकर 40 मिनट पर पहुंचती हैं। जबकि उनके आने का वक्त शाम पांच बजकर 45 मिनट था। कार्यक्रम के आयोजकों की तरह से यही समय निर्धारित था। इसके बाद नवजोत कौर सिद्धू की उपस्थिति में रावण के पुतले को जलाया गया। रावण का पुतला छह बजकर 54 मिनट पर जलाया गया। और रेलवे ट्रैक पर मौजूद लोग मोबाइल से वीडियो बनाकर रावण के पुतले को जलता हुआ देख कर खुश हो रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डीएमयू ट्रेन ने लोगों को रौंद दिया।
चीख पुकार मचते ही मंच से हुईं गायब
सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से नवजोत कौर सिद्धू मंच पर छह बजकर 56 मिनट तक मौजूद थीं। इसी दौरान सफेद कुर्ता-पजामा पहने हुए एक लड़का उनके पास आया। ये लड़का और कोई नहीं बल्कि स्थानीय कांग्रेस पार्षद विजय मदान का बेटा सौरभ मदान मिट्ठू है जोकि इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक भी था। जिसके तुरंत बाद नवजोत कौर सिद्धू मंच से उतरी और अपनी गाड़ी में बैठ कर वहां से चली गई। नवजोत कौर सिद्धू छह बजकर 58 मिनट पर कार में बैठकर आयोजन स्थल से बाहर निकल गईं। जबकि रेलवे ट्रैक पर चीख पुकार मची हुई थी। आपको बता दें कि शुक्रवार को अमृतसर की घटना में 60 लोग मारे गए जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। जोड़ा बाजार फाटक के पास रावण दहन के दौरान लोग ट्रैक पर खड़े थे। इसी दौरान ट्रैक पर दो रेल गाड़ियां आ गईं और लोग चपेट में आ गई।
Published on:
22 Oct 2018 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
