
फाइल फोटो
बेंगलूरु। देश में एक और हाई-प्रोफाइल नौकरशाह ने इस्तीफा दे दिया है। कर्नाटक के दक्षिण कन्नण में डिप्टी कमिश्नर एस ससीकांत सेंथिल ने शुक्रवार को प्रशासनिक सेवा छोड़ते हुए कहा, "जब लोकतंत्र के आधारभूत निर्माण खंडों से अभूतपूर्व तरीके से समझौता किया जा रहा है, तो इसे जारी रखना अनैतिक है।"
कर्नाटक कैडर में 2009 बैच के आईएएस अधिकारी एस ससीकांत सेंथिल ने सबसे पहले एक खुला पत्र लिखकर अपने इस फैसले को 'पूर्णतया निजी' बताया था, लेकिन उसमें आगे लिखा कि 'आने वाले दिनों में देश कड़ी चुनौतियों का सामना करेगा।'
इससे पहले अगस्त में एजीएमटीयू कैडर के एक आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा-370 खत्म किए जाने का विरोध बताया था।
हालांकि, 40 वर्षीय सेंथिल ने अपने पत्र में किसी मुद्दे को नहीं उठाया, लेकिन इतना जरूर कहा, "मैंने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि मुझे लगता है कि जब लोकतंत्र के आधारभूत निर्माण खंडों से अभूतपूर्व तरीके से समझौता किया जा रहा है, तो बतौर सिविल सर्वेंट इसे जारी रखना अनैतिक है।"
उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा, "मुझे ऐसा काफी ज्यादा महसूस होता है कि आने वाले दिनों में देश के आधारभूत तंत्र के सामने कठिन चुनौतियां आने वाली हैं और सभी का जीवन अच्छा बनाने के लिए आईएएस से अलग होकर मैं ज्यादा बेहतर कर सकता हूं।"
सेंथिल ने बेल्लारी में 2009 से 2012 के बीच असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में सेवाएं दी हैं और दो बार शिवमोग्गा जिला पंचायत के सीईओ रह चुके हैं। वह चित्रदुर्ग और रायचुर जिले के उपायुक्त भी रह चुके हैं। जबकि नवंबर 2016 से वह माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट के निदेशक भी रह चुके हैं।
Updated on:
06 Sept 2019 08:27 pm
Published on:
06 Sept 2019 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
