नई दिल्लीPublished: Mar 23, 2021 08:19:34 pm
Anil Kumar
Antilia Case: मुंबई के पूर्व पुलिस कमीश्नर परमबीर सिंह ने खुद को होमगार्ड विभाग में ट्रांसफर किए जाने को लेकर 22 मार्च (सोमवार) को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसपर बुधवार (24 मार्च) को सुनवाई होगी।
मुंबई। एंटीलिया केस को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में उबाल आ गया है। वहीं महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल, एंटीलिया केस में मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आए मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे के तार जब मुंबई के पूर्व पुलिस कमीश्नर परमबीर सिंह जुड़ता दिखाई दिया, तब महाराष्ट्र सरकार ने निष्पक्ष जांच करने की बात का हवाला देकर परमबीर सिंह का तबादला कर दिया।