Corona की रफ्तार पर ब्रेक के लिए असम सरकार का बड़ा फैसला, जारी किया ये निर्देश
नई दिल्लीPublished: May 05, 2021 01:56:31 pm
Coronavirus के प्रसार को रोकने के लिए Assam Gevernment ने Night Curfew के साथ बढ़ाई पाबंदियां


Assam Government Issued new guideline regarding night curfew to stop coronavirus spread
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस (
coronavirus ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कई राज्यों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यही वजह है कि केंद्र से लेकर राज्य सरकारें कई कड़े कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में अब असम सरकार ने भी प्रदेश में कोरोना का प्रसार रोकने के लिये सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही को रोकने की तैयारी की है। असम सरकार ने बुधवार से रात्रि कर्फ्यू ( Night Curfew ) लगाने का फैसला किया है।