scriptBank Job advertisement dispute increased then gives clarification | बैंक के विज्ञापन में नौकरी के लिए लिखी थी यह खास लाइन, विवाद बढ़ा तो प्रबंधन ने वापस ली शर्त | Patrika News

बैंक के विज्ञापन में नौकरी के लिए लिखी थी यह खास लाइन, विवाद बढ़ा तो प्रबंधन ने वापस ली शर्त

locationनई दिल्लीPublished: Aug 04, 2021 10:21:31 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

एक प्राइवेट बैंक ने विज्ञापन में नौकरी के लिए ऐसी लाइन लिख दी, जिस पर विवाद हो गया। बाद में बैंक प्रबंधन को अपनी शर्त वापस लेनी पड़ी।

job
job

नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के विज्ञापन में बहुत ही आकर्षक बनाया जाता है। कई बार विज्ञापन को खास बताने के लिए ऐसा लिख देते है। खास लाइन की वजह से कई बार विवाद उत्पन्न हो जाते है। हाल ही में प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने भी कुछ ऐसा ही विज्ञापन निकाला है। इन दिनों यह विज्ञापन काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। विज्ञापन में विवाद बढ़ने के बाद बैंक प्रबंधन ने अपनी शर्त को वापस लेना पड़ा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.